Rahul Gandhi Abused PM Modi : बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबन के बारे में कथित तौर पर अभद्र बयान दिया। जिससे बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब बीजेपी कांग्रेस पर तीखा हमला कर रही है। भाजपा ने इस बयान को अभद्र, गिरी सोच और नीचता का परिचायक बताया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि राजनीति में इस तरह की घटिया हरकत पहले कभी नहीं देखी गई है। राहुल गाँधी की यह यात्रा अपमान, नफरत और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा पहुंची थी। जहां जाले विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में एक जनसभा आयोजित हुई थी। इसी दौरान राहुल गाँधी द्वारा मंच से पीएम मोदी की माँ हीराबेन को अपमानजनक शब्द कहे जाने का आरोप है। जो अब राजनीति में विवाद की वजह बन गया हैं।
X पर बीजेपी ने लिखा – नीच हरकत है ये
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के लिए बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। राजनीति में ऐसी घटिया हरकत पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, नफरत और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।
पोस्ट में बीजेपी ने आगे लिखा कि तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारियों का अपमान किया है। अब उनकी हताशा की वजह यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वर्गीय माता को गाली दे रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी मना है। यह इतनी बड़ी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। यह बहुत ही शर्मनाक है।
सीएम योगी बोले – राजनीतिक मर्यादा का पतन है
पीएम मोदी को गाली देने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल पर कड़ा प्रहार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा राजनीतिक मर्यादा का पतन है। यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है। सीएम योगी ने कहा कि एक साधारण मां ने अपने संघर्षों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने खुद को राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने। बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति को लोकतांत्रिक जवाब देगी।
राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि बिहार बीजेपी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के ऊपर शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के बारे में गंदी बातें कही जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर, दरभंगा में कांग्रेस नेता ने भी एक मंच लगाया था, जहां से प्रधानमंत्री और उनकी मां को गाली दी गई। इसके विरोध में पटना के गांधी मैदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।