Rahu-Ketu Teaser Release: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म राहु केतु बनकर तैयार हो चुकी है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। अब इस फिल्म का टीजर इंटरनेट पर रिलीज किया जा चुका है।इस फिल्म के टीजर ने लोगों को खूब हंसाया है और अब इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मालूम हो कि पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की यह जोड़ी फुकरे के बाद एक बार फिर से साथ में नजर आएगी। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में पीयूष मिश्रा, अमित सियाल, शालिनी पांडे और चंकी पांडे भी नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म की मुख्य कहानी में राहु-केतु को ही केंद्र में रखा गया है। जिस प्रकार राहु केतु लोगों की दशा बदल देते हैं और उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ठीक वैसे ही फिल्म में भी राहु केतु लोगों की जिंदगी बदलकर रख देते हैं। यही इस फिल्म की टैगलाइन भी है जिसमें बताया है कि ये वाले राहु केतु आपकी दशा और दिशा बदलने के लिए आ रहे हैं।
कैसा है फ़िल्म राहु-केतु का टीजर क्या होगी कहानी?
राहु केतु फिल्म के टीज़र को देखकर कुछ-कुछ ‘सिंह इज़ किंग’ की याद आती है। जिस तरह सिंह इस किंग में अक्षय कुमार का किरदार हैप्पी सिंह था, ठीक वैसे ही राहु केतु में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा का किरदार नजर आ रहा है। इन दोनों किरदारों को बेहद मनहूस किस्मत वाला दिखाया गया है। ये दोनों जहां भी जाते हैं वहां काम बिगड़ने शुरू हो जाते हैं।
और पढ़ें: फैमिली मैन के तीसरे सीजन में हो सकती है विजय सेतुपति की सरप्राइज एंट्री
फिल्म एक पहाड़ी गांव के आसपास घूमती नजर आती है। जहां पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा दो बेरोजगारों की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं उनकी इस कॉमेडी में उनके साथ देते हुए पीयूष मिश्रा नजर आते हैं,जो एक बाबा का किरदार निभाने वाले हैं। साथ ही साथ चंकी पांडे एक गैंगस्टर का किरदार निभाते हैं और इस पूरी महाभारत को संभालने के लिए अमित सियाल लाए गए हैं, जो एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
पीयूष मिश्रा दिखेंगे बाबा के रोल में
फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि राहु-केतु से परेशान होकर उन्हें गांव से धक्के देकर बाहर निकाल दिया जाता है और उसके बाद वह एक काम की तलाश में बाबा पियूष में मिश्रा के पास जाते हैं फिर कॉमेडी का ऐसा खेल शुरू होता है जिसमें मनोरंजन की पूरी गारंटी है। अब यह देखने वाली बात होगी कि दर्शकों को पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा का यह अवतार कितना पसंद आता है।

