Site icon SHABD SANCHI

Rahi Anil Barvey Mayasabha: तुम्बाड़ वाले डायरेक्टर अनिल राही ला रहे हैं मायासभा

Rahi Anil Barvey Mayasabha

Rahi Anil Barvey Mayasabha

Rahi Anil Barvey Mayasabha: तुम्बाड़ फिल्म के डायरेक्टर और लेखक अनिल राही एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। जी हां एक लंबे अरसे के बाद उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मायासभा की अनाउंसमेंट कर दिया है। मायासभा के बारे में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो किसी को नहीं पता है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अनिल राही कि इस फिल्म की शूटिंग कब हो गई किसी को कानों कान खबर ही नहीं हुई।

Rahi Anil Barvey Mayasabha

नेटफ्लिक्स और अमेज़न के साथ शुरू प्रोजेक्ट हुए बंद

तुम्बाड़ की सफलता के बाद अनिल राही के कई प्रोजेक्ट फ्लोर पर गए लेकिन तुम्बाड़ की रिलीज के 7 साल बाद भी अनिल का कोई भी एक प्रोजेक्ट दर्शकों के सामने नहीं आया है। जब तुम्बाड़ रिलीज हुई थी उसके बाद यह घोषणा की गई थी कि अनिल रही नेटफ्लिक्स के लिए एक सीरीज बना रहे हैं जिसका नाम है रक्त ब्रह्मांड।

फिर खबर आई थी कि उस सीरीज को लेकर कुछ आर्थिक दिक्कतें हैं जिस वजह से वह ठंडे बस्ते में बंद हो गई। उसके बाद खबर आने लगी कि अनिल अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए गुलकंद टेल्स नाम से एक सीरीज बना रहे हैं लेकिन इस सीरीज को भी बीच में बंद करना पड़ा । ऐसे में अनिल राही ने अब अपनी मंजिल खुद चुन ली है और अब उन्होंने इंडिपेंडेंट रूप से अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है जिसका नाम उन्होंने बताया है मायासभा।

और पढ़ें: मिरांडा की वापसी और एंडी की ताकत, जल्द ही देखने को मिलेगा फैशन का नया ड्रामा

जावेद जाफरी निभाएंगे मुख्य भूमिका फिल्म होगी हॉरर का नया डोज

अनिल राही ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए यह जानकारी दी कि इस फिल्म का ट्रेलर 14 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पोस्टर में जावेद जाफरी को एक मास्क पहने हुए दिखाया गया है। साथ ही वह सोने की जली हुई राख से रंगे हुए हैं।
इस फिल्म के पोस्टर में दो लाइंस हैं
“ fish are the last to recognise water”
“Welcome to gold hunt”
पोस्टर को देखते हुए और इन लाइंस को पढ़ने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फ़िल्म होने वाली है। अनिल को कम जगह में ज्यादा से ज्यादा हॉरर क्रिएट करना बहुत अच्छा लगता है। पहले बताया जा रहा था कि अनिल तुम्बाड़ के पार्ट 2 और 3 पर काम करेंगे , लेकिन सोहम शाह से रास्ते अलग हो जाने के बाद अनिल राही ने एक अपना अलग रास्ता चुन लिया है। उन्होंने तुम्बाड़ के भाग दो और तीन के अपने वर्जन को फिलहाल के लिए रोक दिया है और अपनी इस पुरानी फिल्म मायासभा को पूरा करके रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं।

Exit mobile version