Site icon SHABD SANCHI

पाकिस्तानी सिंगर राहत फ़तेह अली खान ने बॉटल के लिए बरसाए जूते!

rahat fateh ali khan

rahat fateh ali khan

राहत फ़तेह अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक व्यक्ति को जूते से पीटते नजर आ रहे हैं. राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि वह एक शागिर्द और उस्ताद के बीच का मामला है. जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसे प्यार देते हैं और गलती करने पर सजा भी देते हैं.

राहत फ़तेह अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक व्यक्ति को जूते से पीटते नजर आ रहे हैं. राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे हैं और वह व्यक्ति अपने बचाव में यह कहता दिखाई दे रहा है कि उसे मालूम नहीं है कि बॉटल कहां है. राहत उसे थप्पड़ों से मारते हैं, इतना ही नहीं मारते-मारते वे खुद लड़खड़ाकर गिर जाते हैं. फिर भी उसको मारना बंद करते हैं.

यह वीडियो वायरल होते ही राहत की सिंगिंग के फैन भी उन्हे, उनके इस अमानवीय हरकत के लिए बुरा-भला कह रहे हैं. हालांकि अब पाकिस्तानी सिंगर ने इस मामले पर सामने आकर सफाई दी है. उन्होंने वीडियो स्टेटमेंट में कहा है कि उस बॉटल में पीर साहब का दम किया पानी था.

जिसने ये हरकत की है वह सीधी-सीधी ब्लैकमेलिंग है

राहत फ़तेह अली खान ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक शागिर्द हुए उस्ताद के बीच का आपसी मामला है. जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है हम उसे प्यार देते हैं, और गलती करने पर सजा दी जाती है. इसके बाद राहत उस व्यक्ति की ओर इशारा करते हैं जो वायरल वीडियो में पिटता नजर आ रहा है.

वह व्यक्ति कहा रहा है कि जिस बॉटल की बात हो रही है उसमें पीर साहब का दम किया हुआ पानी था. मैं उसे रखकर भूल गया था. ये मेरे उस्ताद हैं. ये हमें प्यार भी उतना करते हैं. जिसने भी ये हरकत की है, वह सीधी-सीधी ब्लैकमेलिंग है. हमारे उस्ताद जी को बदनाम करने की साजिश है. इसके बाद राहत कहते हैं कि उन्होंने उसी समय अपने शागिर्द से उसे पीटने के लिए माफ़ी मांग ली थी.

पहली बार विवाद में नहीं रहे राहत

यह पहला मौका नहीं है जब राहत फ़तेह अली खान का नाम किसी विवाद से जुड़ा है. 2011 में उन्हें अघोषित विदेशी मुद्रा को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया था. 2019 में एक बार फिर राहत पर भारत में विदेशी मुद्रा की तस्करी का आरोप लगा था.

Exit mobile version