Delhi New Cabinet Minister : दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद उनका (Delhi New Cabinet Minister) पद खाली हो गया था। आम आदमी पार्टी ने उस खाली पद को भरने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह रघुविंदर शौकीन Raghuvinder Shokeen को कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि रघुविंदर शौकीन Raghuvinder Shokeen नागलोई जाट से विधायक हैं।
kailash Gehlot ने कल इस्तीफा दिया था।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले कैलाश गहलोत ने पिछले रविवार यानी 17 नवंबर 2024 को आम आदमी पार्टी छोड़ते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा (Delhi New Cabinet Minister) दे दिया था। उनका इस्तीफा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था। कैलाश गहलोत ने कल आप से इस्तीफा दिया था और आज वह बीजेपी में शामिल हो गए। अब उनकी जगह रघुविंदर शौकीन Raghuvinder Shokeen को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनाने का फैसला किया गया है।
इस्तीफा देने को लेकर kailash Gehlot ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा (Delhi New Cabinet Minister) देने को लेकर कैलाश गहलोत ने कहा, ‘आप छोड़ना आसान नहीं था लेकिन अब आप में हालात ठीक नहीं हैं. आप ने अपना आत्मविश्वास खो दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘ईडी और सीबीआई के दबाव की बात गलत है। मैं किसी के दबाव में फैसले नहीं लेता। हर मामले में केंद्र से टकराव गलत है। केंद्र से लड़ाई समय की बर्बादी है। इतना ही नहीं कैलाश गहलोत ने आगे कहा, ‘आम आदमी पार्टी सिर्फ राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है. केजरीवाल ने अपने लिए आलीशान घर बनवाया। पार्टी आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है। हमने वादा किया था लेकिन यमुना को साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है।
मंत्रियों की संख्या पांच हो जाएगी | Delhi New Cabinet Minister
राघवेंद्र शौकीन के मंत्रिपरिषद में शामिल होने के बाद अब मंत्रियों की संख्या पांच हो जाएगी। इनमें गोपाल राय, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलावत और राघवेंद्र शौकीन शामिल हैं (Delhi New Cabinet Minister) जो नए मंत्री के तौर पर शामिल होंगे।हालांकि, मंत्रिपरिषद में अभी एक और मंत्री को शामिल करने की जगह है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।
कौन हैं Raghuvinder Shokeen? Delhi New Cabinet Minister
नांगलोई से आम आदमी पार्टी के विधायक राघवेंद्र शौकीन Raghuvinder Shokeen जाट समुदाय से हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र शौकीन ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुमन लता को 11624 वोटों से हराया था। शौकीन को यहां 74302 वोट मिले थे, जबकि भाजपा की सुमन लता को 62596 वोट मिले थे। 2015 के चुनाव में भी उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार शौकीन को 37024 वोटों से हराया था। राघवेंद्र को 83259 वोट मिले थे, जबकि मनोज कुमार शौकीन को सिर्फ 46235 वोटों से संतोष करना पड़ा था। शौकीन इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने 1983-88 तक एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।