Site icon SHABD SANCHI

रीवा के मेडिकल कॉलेज में रैगिग, 4 छात्र निलंबित

रीवा। रैगिग को भले ही कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में रखा गया हो, लेकिन आज भी सीनियर छात्र अपने जूनियर छात्रों के रैंगिग के बहाने मारपीट करने से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला रीवा के एसएस मेडिकल कॉलेज से सामने आ रहा है। जानकारी के तहत मेडिकल परिसर में स्थित यूजी छात्रावास में पीजी के छात्र घुस गए और जूनियर छात्रों के साथ मारपीट कर रहे थे। इसकी जानकरी हास्टल प्रभारी को लगी तो वे मौके पर पहुचे और मामले को शांत कराया। यह मामला डीन के पास भी पहुचा और जूनियर छात्रों की शिकायत पर कॉलेज के डीन ने 4 छत्रों को निलंबित कर दिए है।
2021 एवं 2023 बैंच के है छात्र
रीवा एसएस मेडिकल कॉलेज में साल 2021 एवं 2023 बैच के एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ रैंगिग का यह मामला सामने आ रहा है। पीड़ित छात्रों ने जब इसकी शिकायत डीन से किए तो डीन ने रैंगिग लेने वाले सभी 4 छात्रों को अपने चेम्बर में बुलाकर न सिर्फ डॉट-फटकार लगाए है बल्कि उन्हे निलंबित कर दिया है। डीन जूनियर छात्रों के साथ हुई इस रैंगिग को लेकर एक जांच कमेटी भी बैठाई है। जांच रिर्पोट आने के बाद कॉलेज प्रशासन अगली कार्रवाई कर सकता है।
यंहा के है छात्र
मेडिकल कॉलेज में जिन छात्रों पर रैंगिग किए जाने के आरोप लगाए जा रहे है। वे कॉलेज में माइकोबॉयलॉजी, बॉयोकेमस्ट्री एवं पीसीएस के पीजी छात्र है।
वर्जन
मारपीट की शिकायत छात्रों ने किया है। 4 छात्रों को निलंबित किया गया है। जांच कमेटी बनाई गई है। पूरे घटना की रिर्पोट आने पर अगली कार्रवाई तय की जाएगी।
डॉ. सुनील अग्रवॉल डीन एसएस मेडिकल कॉलेज रीवा।

Exit mobile version