Raebareli Lok Sabha Result : जीत गए राहुल गाँधी, BJP के दिनेश सिंह ने मांगी माफी

Raebareli Lok Sabha Result : उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव की मतगणना अभी भी जारी है। यूपी की 80 सीटों में 45 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे है जबकि 35 सीटों पर बीजेपी आगे है। इस बीच रायबरेली सीट से जबरदस्त रुझान सामने आ रहें हैं। इस लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गाँधी चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर रायबरेली की जानता से माफी मांगी है।

रायबरेली में राहुल गाँधी की जीत (Raebareli Lok Sabha Result)

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस 2 लाख वोटों से बढ़त बनाए हुए है। इस सीट पर राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की जीत पक्की है। चुनाव आयोग के दोपहर 3 बजे के अपडेट (Raebareli Lok Sabha Result) के अनुसार राहुल गाँधी 2 लाख वोटों से आगे चल रहें हैं। राहुल गाँधी ने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गाँधी की तुलना में राहुल गाँधी को ज्यादा वोट मिल रहें हैं।

Also Read : एमपी में बीजेपी सभी 29 सीटों पर आगे, इंदौर में लालवानी देश में सबसे बड़ी जीत के करीब, छिंदवाड़ा में 26 साल बाद हार रही कांग्रस

बीजेपी प्रत्याशी ने मानी हार (Raebareli Lok Sabha Result)

रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने राहुल गाँधी के आगे हार स्वीकार कर ली है। भाजपा ने उन्हें दोबारा इस सीट पर उतारा था। दोबारा हार के बाद उन्होंने रायबरेली की जनता से माफी भी मांगी है। दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने उम्मीद से कम वोट मिलने का दर्द साझा किया।

दिनेश प्रताप सिंह ने जनता से मांगी माफी

दिनेश प्रताप सिंह ने लिखा, “कर्तव्य पथ जो मिला… मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की। फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी हैं।

उन्होंने आगे लिखा, “अपने उन तमाम शुभचिंतकों, पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया। चुनाव खूब अच्छा लड़ा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नहीं था। जनता भगवान का स्वरूप होती है। उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा। रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो। यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख-दुख में साथ ही रहेगा।”

Also Read : Amethi Chunav Result 2024 : स्‍मृति ईरानी के हाथ से छूट रही अमेठी, 50 हजार वोटों से केएल शर्मा आगे 

रायबरेली लोकसभा सीट का इतिहास

रायबरेली लोकसभा सीट (Raebareli Lok Sabha Seat) पर परिणाम ज्यादातर कांग्रेस के पक्ष में आते रहें हैं। इतिहास पर गौर करें तो रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। साल 1952 में जब देश का पहला लोकसभा चुनाव हुआ था, तब फिरोज़ गाँधी ने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। फिरोज गाँधी लगातार दो बार रायबरेली से सांसद बने थे। इसके बाद रायबरेली से इंदिरा गाँधी भी तीन बार सांसद बनी थी। 1977 का लोकसभा चुनाव इंदिरा गाँधी जनता पार्टी के राज नारायण से हार गईं थी। इसके बाद इंदिरा गाँधी ने 1980 के चुनाव में फिर से वापसी कर ली थी। इस सीट पर बीजेपी को 1996 और 1998 में जीत हासिल हुई थी। साल 2004 से रायबरेली सीट पर सोनिया गाँधी सांसद रहीं हैं। साल 2024 सोनिया गाँधी के राज्यसभा का रुख करने के बाद राहुल गाँधी ने रायबरेली की कमान संभाल ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *