Site icon SHABD SANCHI

मां के दूध में Radioactive Uranium मिला: चौंकाने वाली रिसर्च,नवजात शिशुओं के लिए कितना बड़ा खतरा?

रिसर्च में मां के दूध में रेडियोधर्मी यूरेनियम के अंश पाए जाने पर उठी स्वास्थ्य चिंता

मां के दूध में रेडियोधर्मी यूरेनियम? रिसर्च में खुलासा, बढ़ी चिंता

Radioactive Uranium In Breast Milk May Cause Cancer: हाल ही में प्रकाशित कुछ वैज्ञानिक अध्ययनों (खासकर इराक के फालुजा क्षेत्र की 2010-2012 की स्टडी) में मां के ब्रेस्ट मिल्क में Radioactive Uranium (खास तौर पर डिप्लेटेड यूरेनियम – DU) के निशान पाए गए हैं। यह Uranium प्राकृतिक रूप से बहुत कम मात्रा में पर्यावरण में मौजूद रहता है, लेकिन युद्ध क्षेत्रों में इस्तेमाल हुए गोला-बारूद (डिप्लेटेड यूरेनियम बुलेट्स और बॉम्ब्स) के कारण यह मिट्टी, पानी और हवा में फैल जाता है। वहां की महिलाओं के दूध में सामान्य से 10-20 गुना ज्यादा यूरेनियम पाया गया।

यूरेनियम ब्रेस्ट मिल्क में कैसे पहुंचता है?

यूरेनियम वसा में घुलनशील (fat-soluble) नहीं होता, इसलिए दूध में इसकी मात्रा बहुत कम होती है, लेकिन रेडियोएक्टिव होने की वजह से उसकी टॉक्सिसिटी बहुत ज्यादा होती है।

नवजात शिशु को कितना खतरा?

भारत में क्या स्थिति है?

भारत में अभी तक बड़े स्तर पर ब्रेस्ट मिल्क में यूरेनियम की जांच नहीं हुई है, लेकिन राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में भूजल में यूरेनियम 50-500 μg/L तक पाया गया (WHO लिमिट सिर्फ 30 μg/L)पंजाब में कैंसर के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं (कैंसर ट्रेन प्रसिद्ध है) 2021 में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की एक स्टडी में पंजाब की कुछ महिलाओं के दूध में नॉर्मल से ज्यादा भारी धातु मिली थी (हालांकि पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई)

क्या करें? बचाव के उपाय

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version