Site icon SHABD SANCHI

Ameen Sayani Death News: नहीं रहे रेडियो किंग अमीन सयानी!

ameen sayani

ameen sayani

रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का निधन हो गया है. 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Ameen Sayani Death News: एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है. रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का निधन हो गया है. 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर को उनके बेटे रजिल सयानी ने कंफर्म किया है.

हार्ट अटैक से हुआ अमीन सयानी का निधन

Ameen Sayani Death News: अमीन सयानी की मौत से उनके बेटे रजिल सयानी गहरे सदमे में हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने पिता की मौत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अमीन सयानी को बीते दिन हार्ट अटैक हुआ था. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही एचएन रिलायंस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही अमीन सयानी ने दम तोड़ दिया।

22 फरवरी को होगी सयानी की अंतिम विदाई

अमीन सयानी का अंतिम संस्कार गुरुवार 22 फरवरी को होगा, क्योंकि 21 फरवरी को उनके कुछ रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शन के लिए मुंबई आने वाले हैं. अमीन सयानी के अंतिम दर्शन को लेकर ही ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी की जाएगी।

रेडियो किंग कहे जाते थे अमीन सयानी

अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ था. अमीन सयानी ने रेडियो की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. उनकी आवाज का जादू लोगों के दिल में घर कर लेता था.

Exit mobile version