Radhika Yadav Murder New Update: 10 जुलाई 2025 की सुबह गुरुग्राम जैसे शांत और आधुनिक शहर से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 25 वर्षीय उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (haryana tennis player radhika yadav) जिसे भविष्य की स्टार कहा जा रहा था उसकी निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही गोली मारकर कर दी। कहा जा रहा है कि यह यह कोई सामान्य पारिवारिक विवाद नहीं था बल्कि इसके पीछे सामाजिक दबाव ,पितृसत्ता की जकड़न, असुरक्षित आत्मसम्मान का हाथ था।

राधिका यादव को हरियाणा का टेनिस स्टार माना जाता था। हरियाणा से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक टेनिस की दुनिया में अपना नाम कमाने की चाहत करने वाली राधिका यादव शोल्डर की चोट की वजह से 1 वर्ष की ब्रेक पर थी। हालांकि हाल ही में उन्होंने अपनी खुद की टेनिस अकैडमी (radhika yadav tennis academy) भी शुरू कर दी थी। इस अकादमी में पिता द्वारा करोड़ों रुपए का निवेश भी किया गया था। परंतु कहा जा रहा है कि इतना सब कुछ करने के बाद में भी राधिका यादव के पिता दीपक यादव को लोगों के ताने मिल रहे थे। लोग उन्हें बेटी की कमाई पर जीने वाला बता रहे थे।
क्या है इन दावों की सच्चाई जानिए दीपक यादव की आय और संपत्ति (radhika yadav father’s net worth)
बेटी की कमाई पर पलने वाले पिता का ताना सुनने वाले दीपक यादव की कई रेंटल प्रॉपर्टीज गुरुग्राम में मौजूद है जिससे उन्हें मासिक रूप से 15 से 17 लाख की आमदनी होती है। दीपक यादव के नाम पर लग्जरी फार्म हाउस भी रजिस्टर है। इसके अलावा उनके पास लाइसेंस रिवाल्वर भी मौजूद है। दीपक यादव ने अपनी बेटी की टेनिस अकादमी में 2 करोड रुपए भी निवेश किए थे। ऐसे में बेटी की कमाई पर जीने वाला ताना बिल्कुल गलत साबित होता है।
और पढ़ें: ऑफिस में पाना है मान सम्मान तो अपनाएं यह 6 नियम
क्या है मौत की असली वजह (radhika yadav murder ki asli wajah)
हालांकि सूत्रों की माने तो दीपक यादव अपनी बेटी के इंस्टाग्राम रील्स से काफी नाराज थे। वहीं कुछ रिपोर्ट का कहना है कि राधिका यादव म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय कर चुकी थी जिसकी वजह से पिता काफी रुष्ट हो चुके थे। इसके अलावा कुछ लोग राधिका यादव का मुस्लिम लड़के के साथ अफेयर भी बता रहे हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है। वहीं दीपक यादव से जब प्रारंभिक पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह हत्या उन्होंने की है और उन्होंने यह भी कबूल किया कि वह पिछले 15 दिनों से भयंकर डिप्रेशन में थे।
राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी काफी हैरान कर देने वाली है। शुरुआती FIR में कहा गया कि राधिका यादव पर केवल तीन गोलियां चली जो की पीठ में लगी। परंतु ऑटोप्सी में खुलासा हुआ कि राधिका यादव पर 4 गोलियां चली और चारों सीने में लगी। अब पुलिस को इस बयान पर संदेह हो रहा है। हालांकि जांच पड़ताल अभी भी जारी है और जल्द ही इस बात पर फाइनल रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी। पुलिस और फॉरेसिक टीम हत्या की सीनरी, फोरेंसिक जांच, मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन में पुलिस फाइनल रिपोर्ट तैयार कर अदालत को सौंप देगी।