Radhika Yadav Murder : कहते हैं कि एक बेटी के सबसे ज्यादा करीब उसके पिता होते हैं। लेकिन गुरुग्राम में एक पिता ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बेटी की खता बस इतनी थी कि वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती थी। राधिका यादव की हत्या के मामले में अभी दो मुख्य कारण सामने आए हैं, एक राधिका का टेनिस खेलना और दूसरा रील बनाना। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से राधिका के पिता दीपक यादव खफा थे। उन्होंने बेटी से कहा था कि वह अपनी टेनिस अकादमी बंद कर दे और सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाने से भी रोका था।
कौन है जीशान अहमद?
राधिका यादव ने एक साल पहले जीशान अहमद नाम के युवक के साथ एक वीडियो पर काम किया था। उसी वीडियो में उसका गाना भी रिलीज हुआ था, जिसे जीशान ने प्रोड्यूस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर बनना चाहती थी, लेकिन उसके पिता गाने के वीडियो को डिलीट करने को कह रहे थे। जब राधिका ने उनकी बात नहीं मानी, तो पिता ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की।
आरोपी पिता को बेटी के पैसों पर पलना मंजूर नहीं था
पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक यादव ने कहा कि उन्हें अक्सर लोग ताने देते थे कि वह अपनी बेटी के पैसों पर पल रहा है और उस पर गंदे इल्जाम लगाते थे। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर, उन्होंने राधिका को मारने का फैसला किया। दीपक ने यह भी बताया कि उन्होंने बेटी से कहा था कि वह अपनी अकादमी बंद कर दे, लेकिन वह नहीं मानी। इस वजह से उन्होंने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
‘कारवां चलता रहा..’ रील से गुस्सा कर की बेटी की हत्या
राधिका ने जिन गानों में काम किया था, उनमें से एक का नाम था “कारवां”। इस गाने के बोल कुछ इस तरह थे- “कारवां चलता रहा मेरा, दिन भी ये ढलता रहा मेरा… फिर तुम्हारी याद आई हमको, रो गए हम सोचकर तुम्हें…” यह गाना INAAM यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
चाचा ने बताया – खून से लथपथ मिली थी राधिका
वहीं, राधिका के चाचा ने इस घटना का बयान देते हुए कहा कि सुबह साढ़े दस बजे उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वह और उनका बेटा पीयूष घर पहुंचे, तो देखा कि राधिका खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। उनके भैया दीपक और भाभी मंजू ही घर में मौजूद थे। राधिका की कमर पर गोली के निशान थे। उन्होंने तुरंत उसे सेक्टर-56 के हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह मामला अभी जांच के दौर में है और सभी तथ्यों की पुष्टि हो रही है।