Radhika Merchant Look : शादी का मानसून चल रहा है। शादी से पहले होने वाले सभी फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन सुंदर ड्रेसअप कर अच्छे दिखना चाहते हैं। वेडिंग सीजन में हर किसी को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लुक खूब भा रहें हैं। ख़ासकर राधिका ने हल्दी समारोह में बिना किसी ज्यादा खर्च के साधारण लुक में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। विशेष कर दुल्हन को खूबसूरत दिखने का ज्यादा क्रेज होता है। अगर आप की शादी हो रही है और आप अपनी हल्दी में बिना खर्च किए राधिका की तरह सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए हैं।
हल्दी में राधिका के लुक की चर्चा
हाल ही में 8 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी समारोह में राधिका के लुक (Radhika Merchant Look) ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी। राधिका को फैशन की समझ काफी है। यह इसी से पता चलता है कि अपने हल्दी फंक्शन में राधिका ने कोई महंगी ड्रेस नहीं पहनी थी। बल्कि उन्होंने पीले रंग का साधारण लहंगा पहना था। उसके ऊपर उन्होंने एक खास दुपट्टा कैरी किया था। यूं तो यह दुपट्टा सस्ता और सादा पीले रंग का था। इस दुपट्टे पर राधिका ने पीले रंग के गेंदे के फूल को ईम्बरॉयड किया था। साथ ही उन्होंने सफेद फूलों से बनी ज्वेलरी पहनी थी।
राधिका के दुपट्टे पर 90 से ज्यादा फूल थे (Radhika Merchant Look)
राधिका मर्चेंट के दुपट्टे को सुनहरे मैरिगोल्ड के फूलों से सजाया गया था। उनके दुपट्टे पर 90 से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल हुआ था। दुपट्टे को फ्लोरल आर्ट डिजाइन स्टूडियो ने डिज़ाइन किया था। हैरत की बात ये है कि इस दुपट्टे को सजाने में केवल कुछ घंटों का ही समय लगा था। दुपट्टे से लेकर ज्वेलरी तक सभी चीजें हाथों से ताजे फूलों का इस्तेमाल कर बनाई गई थी।
कम खर्च में तैयार कर सकते हैं यह लुक
अगर आप भी अपनी हल्दी के समारोह को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant Look) की तरह सुंदर दिख कर खास बनाना चाहते हैं तो इस लुक को अपनाएं। इस लुक को फ़ॉलो करने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आप साधारण पीले रंग का लहंगा और चोली पहन सकती हैं। जो एक हज़ार रुपये से लेकर 3 हज़ार रुपये की कीमत में ही आसानी से मिल जाएगा। अब इसके ऊपर फूलों से सजे दुपट्टे को कैरी करें।
Also Read : Juices For Glow : चेहरे पर निखार लाते हैं ये चार जूस, 7 दिन में दिखेगा असर
सुई-धागे से दुपट्टे में गूंथे फूल
घर पर दुपट्टे को खास ईम्बराइडरी लुक में तैयार करने के लिए ताजे गेंदे के फूल लेने हैं। इसी के साथ सफेद बेला के फूल भी लेने हैं। ये फूल आप घर के बगीचे या फूलों की दुकान से भी खरीद सकते हैं। कम खर्च में ही ज्यादा सांख्य में फूल मिल जाते हैं। अब सुई-धागे की मदद से सफेद फूलों को जर्कन की डोरी से टांक दें। फूलों को दुपट्टे पर टांकने से पहले डिज़ाइन का प्रारूप तैयार कर लें। इससे फूलों को डिज़ाइन का रूप देने में मदद मिलेगी। इसके बाद चारों तरफ गेंदे के फूलों से बॉर्डर बनाएं।
12 जुलाई को होगी राधिका-अनंत की शादी (Radhika Merchant Look)
बता दें कि 12 जुलाई को यानी कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों कपल सभी प्री-वेडिंग फंक्शन में खूबसूरत अंदाज में नजर आएं। हल्दी हो या संगीत, सभी समारोह में राधिका का लुक सुर्खियों में बना हुआ है। अब लोग शादी के दिन राधिका को दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए बेताब हैं। शादी के लिए राधिका ने खास डिज़ाइनर से लेहंगा रेडी करवाया है।
Also Read : Food for Travel : सफर में जा रहें हैं तों बनाएं ये स्पेशल ‘मसाला पूड़ी और चटनी’, नहीं होगी खराब