Radhika Madan Plastic Surgery: मौनी रॉय के बाद अब राधिका मदान को भी सोशल मीडिया पर प्लास्टिक सर्जरी (radhika madan after surgery)की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में राधिका मदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी अलग दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि राधिका मदान ने भी अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी करवा ली है। मोनी रॉय (mouni roy) की तरह ही राधिका मदान का भी लुक इसमें एकदम अलग दिखाई दे रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स राधिका मदान के इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्या है राधिका मदान के इस इंस्टाग्राम वीडियो का सच?
हालांकि की राधिका मदान ने अपने इस वीडियो को लेकर एक नया पोस्ट (radhika madan instagram video) जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है की सोशल मीडिया पर जारी हुआ यह वीडियो ,असली वीडियो नहीं है बल्कि यह AI से बनाया गया है। बल्कि उन्होंने इस वीडियो पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि “जिसने भी यह AI वीडियो बनाया है उसने आइब्रोज बस इतने ही ऊपर किए हैं, थोड़ा और ऊपर कर लेना था यह तो फिर भी नेचुरल लग रहे हैं।”
एकदम व्यंग्यात्मक अंदाज में राधिका मदान ने अपने AI जनित इस वीडियो को रोस्ट भी कर लिया है और मजाक उड़ाने वाले फैन्स का मूंह भी बंद कर दिया है। बता दें इस वीडियो के चलते कई सारे फैन्स कैप्शन में लिख रहे थे कि यह बिल्कुल कलर्स टीवी के पॉपुलर शो की इशानी की तरह लग रही है। जिसपर राधिका ने काफी तर्कसंगत उत्तर भी दिए हैं और प्लास्टिक सर्जरी पर अपने व्यू भी बताए हैं।
प्लास्टिक सर्जरी करवाना लोगों का अपना व्यक्तिगत मामला
बता दें दिए गए इंटरव्यू में राधिका मदान ने साफ तौर पर कहा है कि यदि कोई व्यक्ति अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाता भी है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हर व्यक्ति खुद को सुंदर दिखाने के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसे में यदि व्यक्ति अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु इस प्रकार की प्रक्रिया करता है तो यह उसका व्यक्तिगत मत है। हालांकि इसमें किसी प्रकार की कोई बुराई नहीं।
और पढ़ें: Coolie Rajnikant: कुली मूवी में दिखेगा सुपरस्टार रजनीकांत का विंटेज स्वैग
इस बात पर उन्होंने एक घटना भी शेयर की जहां उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें कुछ लोगों ने कहा था कि उनकी जॉ लाइन असमान है, जिस पर राधिका मदान ने मजाक बनाते हुए कहा कि अब क्या मैं स्केल लेकर घूमूं? कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर कलाकारों की ट्रोलिंग काफी आम घटना बन चुकी है। हालांकि अब कलाकार काफी समझदार बन गए हैं और वह इन अफवाहों का सामना व्यंगात्मक रूप से करने लगे हैं।