ट्रेन यात्रा के दौरान ही कंफर्म होगा RAC Ticket? जानिए Railway का नियम

Passengers standing in front of AC and SL coaches of the train, understanding the upgrade options available in ticket booking

Indian Railway RAC Train Ticket Rules: रेल टिकट बुक करने के बाद जब हमें रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन ( RAC ) टिकट मिलता है तो टेंशन बढ़ जाती है. आप भी जानते होंगे की इसका मतलब साफ है कि आपको साइड लोवर सीट में आधी सीट मिलती है. सबसे बड़ी परेशानी तो उन यात्रियों के लिए होती है, जो लंबे सफर पर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे द्वारा चार्ट बनाने के बाद भी RAC के टिकट कन्फर्म हो सकते हैं. जी हां, यात्रा शुरू करने के बाद भी बीच सफर में आपको पूरी बर्थ मिल सकती है.

क्या होती है RAC सीट?

टिकट के इस स्टेटस से आपको ट्रेन में चढ़ने और सफर करने का तो अधिकार मिल जाता है, लेकिन पूरी सीट नहीं मिलती, आधी सीट ही आपको मिलेगी. RAC टिकट यानी एक ही सीट दो लोगों को मिलती है. यदि टिकट कन्फर्म नहीं होती तो एक ही बर्थ पर दो लोगों को सफर करना पड़ता है.

RAC टिकट कब हो सकती है कंफर्म

RAC की टिकट बीच सफर में तब कंफर्म हो सकती है जब किसी कंफर्म टिकट वाले यात्री ने अपने टिकट कैंसिल कराई हो. इसके अलावा यदि कंफर्म टिकट वाला पैसेंजर ट्रेन में नहीं चढ़ पता है तो भी उसकी टिकट कैंसिल हो सकती है. ऐसे मामलों में ट्रेन में मौजूद टीटी के द्वारा सबसे पहले चेक किया जाता है कि कंफर्म टिकट वाला यात्री ट्रेन में चढ़ा है या नहीं या बीच सफर में उतर गया है. यदि TT के द्वारा बर्थ को खाली घोषित कर दिया जाता है तो फिर आरएसी टिकट वाले यात्रियों की टिकट का स्टेटस कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाती है.

भारतीय रेलवे के द्वारा पहले RAC नंबर वाले यात्रियों को ही फूल बर्थ प्रोवाइड की जाती है. यानी आपका RAC नंबर कम है और आप लंबे सफर पर जा रहे हैं और जिस रूट पर आप सफर कर रहे हैं वहां टिकट कैंसिल होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं तो फिर आपको बीच सफर में भी आरएसी की टिकट के बाद भी कंफर्म बर्थ मिल सकती है.

मान लीजिए आप दिल्ली से भोपाल जाने के लिए शान ए भोपाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं. जब आपने रिजर्वेशन कराया था उस समय टिकट का स्टेटस 15 RAC था. जब चार्ट बना तब यह स्टेटस केवल 3 RAC रह गया. ऐसे में आप ट्रेन में सफर करते हैं और इस दौरान यदि किसी कंफर्म टिकट वाले 3 व्यक्तियों ने टिकट कैंसिल कराई या उनकी ट्रेन छूट गई और टीटी के द्वारा उन तीनों सीटों को वेकेंट बता दिया गया तो सबसे पहले आपकी टिकट कन्फर्म कर दी जा सकती है. हालांकि ये बात अलग है की इस बात के चांसेस कितने हैं लेकिन यदि ऐसा हुआ तो आगे का सफर आपका आराम से बीतेगा.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *