पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जिस राबड़ी आवास में रह रही थी, उस आवास से गुरूवार की आधी रात से सामान हटाने का काम शुरू किया गया है। आवास में रखे हुए सामान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। जानकारी के तहत देर रात आधा दर्जन गाड़िया राबड़ी आवास पहुची थी और उनमें सामान भरकर गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया। राबड़ी आवास से सामान ले जाने की तस्वीरें सामने आते ही खलबली मच गई।
लालू और तजेस्वी नही थें घर में
जानकारी आ रही है कि शिफ्टिंग ऐसे समय में की गई जब पूर्व मंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं और उनका बेटा तेजस्वी भी घर में नही थें। हालांकि, आरजेडी की तरफ से फिलहाल सामान शिफ्ट किए जाने को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया गया है।

आवास खाली करने का दिया गया था नोटिस
जानकारी के तहत एक महीने पहले 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने एक नोटिस भेजा था। जिसमें राबड़ी आवास को खाली करने के लिए समय दिया गया था। भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष के लिए पटना केंद्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। माना जा रहा है कि आधीरात को जिस तरह से सामान निकाला गया, वह नोटिस के बाद लिया गया एक्शन है।
20 साल से रह रहा था लालू परिवार
जिस सरकारी राबड़ी आवास को खाली कराने का नोटिस दिया गया था। उसमें राबड़ी देवी 20 वर्षो से रह रही थी। 2005 में राबड़ी देवी को यह सरकारी आवास मिला था। इस आवास राबड़ी देवी की कई यादे जुड़ी हुई है। उनके बेेटे इस आवास में रहकर राजनीति के गुरू सीखे और मंत्री भी रहे है, हांलाकि यह वही आवास है जिसमें उनकी बेटी आधी रात को आवास छोड़कर चली गई थी, तो उनकी बहू ने भी आवास छोड़ते हुए कई तरह के आरोप लगाए थें, तो वही अब यह सरकारी आवास खाली करवाया जा रहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
