Site icon SHABD SANCHI

Raanjhanaa AI Controversy: एक्टर धनुष नाराज हुए, AI से ‘रांझणा’ का Climax ही बदल डाला

साऊथ सुपरस्टार धनुष(Dhanush) ने ‘रांझणा’ के AI बदले क्लाइमैक्स पर नाराजगी जताई। 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ (Raanjhanaa AI Controversy) के तमिल संस्करण ‘अंबिकापति’ के री-रिलीज में AI द्वारा बदले गए क्लाइमैक्स ने विवाद खड़ा कर दिया है। 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में मूल दुखद अंत, जिसमें धनुष का किरदार कुंदन मर जाता है, जिसको AI की मदद से हैप्पी एंडिंग में बदला गया, जहाँ कुंदन जीवित रहता है।

इस बदलाव पर फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने कड़ी नाराजगी जताई है। (Dhanush Slams AI-Altered Raanjhanaa Climax) धनुष ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रांझणा का AI बदला हुआ क्लाइमैक्स मुझे बहुत परेशान कर रहा है। इस वैकल्पिक अंत ने फिल्म की आत्मा को छीन लिया है। मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद इसे रिलीज किया गया। यह वह फिल्म नहीं है, जिसके लिए मैंने 12 साल पहले काम किया था।” उन्होंने AI के इस्तेमाल को सिनेमा की कहानी और विरासत के लिए खतरा बताते हुए सख्त नियमों की माँग की।

Raanjhanaa Re-release Debate: फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय ने भी इस बदलाव की निंदा की और इसे “कला का अपमान” और “अनधिकृत” बताया। उन्होंने कहा कि न तो उनकी और न ही मूल टीम की सहमति ली गई। दूसरी ओर, प्रोड्यूसर इरोज इंटरनेशनल ने इसे “रचनात्मक पुनर्कल्पना” करार दिया, जो वैश्विक सिनेमा प्रथाओं के अनुरूप है। (Aanand L Rai Statement)सोशल मीडिया पर प्रशंसक बँटे हुए हैं। कुछ ने नए अंत को “इमोशनल हीलिंग” बताया, जबकि कई ने इसे फिल्म की मूल भावना के खिलाफ माना। एक यूजर ने लिखा, “कुंदन का दर्द ही रांझणा को खास बनाता था। AI ने इसका सार छीन लिया।” यह विवाद सिनेमा में AI के उपयोग और रचनात्मक अधिकारों पर बहस को तेज कर रहा है।

Exit mobile version