Site icon SHABD SANCHI

R madhavan on cancelling bollywood events: bollywood के इवेंट हुए कैंसिल, माधवन ने किया सपोर्ट

R madhavan on cancelling bollywood events

R madhavan on cancelling bollywood events

R madhavan on cancelling bollywood events: जम्मू कश्मीर के पहलगाम (2025 pahalgam terrotist attack) में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद हमले ने कई बेगुनाह लोगों की जान चली गई ,जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश व्याप्त है। ऐसे बेहद कठिन समय में न केवल आम जनता ने बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया है।

R madhavan on cancelling bollywood events

पूरी फिल्म इंडस्ट्री(bollywood on terrorism) ने हाल ने आयोजित होने वाले सारे फिल्मी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। जितनी भी फिल्मों के टीजर और ट्रेलर लॉन्च इवेंट होने वाले थे वे सब टाल दिए गए हैं। यहां तक कि एक बड़ा अवॉर्ड शो भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। सिर्फ यही नहीं एड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी ब्रांडिंग प्रचार प्रसार के काम को रोक कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

माधवन ने दिखाई मामले में संवेदनशीलता( R. madhavan on pahalagam terrorist attcak)

माधवन में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा “ हालिया स्थति को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री ने अपने कई कार्यक्रम रद कर दिए या उन्हें थोड़ा आगे बढ़ा दिया। अन्य उद्योगों की तरह हम भी इस दुख की घड़ी में अपने देशवासियों के साथ खड़े हैं।” माधवन ने इस पोस्ट को स्टोरी पर शेयर करके हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई और अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद माधवन ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा वो बहुत हैरान हैं और ये खबर सुनते ही वो स्तब्ध रह गए, उनके अंदर गुस्सा है और वो हर हाल में अपराधियों को नष्ट करने के पक्षधर हैं।

और पढ़ें: Boycott Abir Gulal: पहलगाम हमले के बाद जनता बोली बॉयकॉट “अबीर गुलाल”

अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी जताई सांत्वना

सरकार (indian government actions against pakistan) ने भी इस हमले के बाद कई कड़े कदम उठाए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद कर दिया गया है। पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों की संख्या को मिनिमन कर दिया है और पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को भी भारत बुलाया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ स्थापित सिंधु नदी समझौता भी खत्म कर दिया गया है।आर माधवन ने पोस्ट करके साफ कर दिया कि पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री दुख की इस घड़ी में देश के साथ खड़ी है।

आर माधवन के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसे कंगना राणावत,शाहरुख खान,वरुण धवन, रश्मिका मंधाना ने भी इस कायरपूर्ण हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। फिल्म इंडस्ट्री की इस पहल की लोगों ने सराहना की है और इस एकता की तारीफ भी की।

Exit mobile version