दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग करने वाली संस्था क्यूएस वर्ल्ड ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है.इसमें भारत के कई बड़े और नामी शिक्षण संस्थानों के नाम शामिल हैं.देश भर की टॉप IITs ने इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है.इसमें IIT बॉम्बे से लेकर IIT रूड़की और अन्य बड़े संस्थान शामिल हैं.वहीँ जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी इसमें जगह बनाई है.दिल्ली विश्वविद्यालय की रैंकिंग इसलिए और भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि इसकी रैंकिंग में सबसे ज्यादा सुधार आया है.79 रैंक का.डीयू को 328 वां स्थान मिला है जबकि पिछले साल विश्वविद्यालय की रैंकिंग 407 थी.जेएनयू का स्थान 580वां है,वहीँ IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली दुनिया के टॉप 150 विश्वविद्यालयों की लिस्ट में शामिल हैं.आईआईएससी यानि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस,बैंगलोर ने 211वां स्थान हासिल किया है.
देश भर की टॉप IITs की रैंकिंग इस तरह से है
IIT बॉम्बे-118
IIT दिल्ली-150
IIT खड़गपुर-222
IIT मद्रास-227
IIT कानपुर-263
आईआईटी गुवाहाटी- 344
आईआईटी रुड़की- 335
आईआईटी इंदौर- 477
आईआईटी बीएचयू-531