Site icon SHABD SANCHI

Pyar Ka Punchnama 3 जल्द होगी रिलीज! जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

Pyar Ka Punchnama 3 Release Date

Pyar Ka Punchnama 3 Release Date

Pyar Ka Punchnama 3 Release Date: फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ फैन्स के लिए खुशखबरी है। इसका तीसरा पार्ट बनने जा रहा है, जो आने वाले साल यानी 2025 में रिलीज हो सकता है। हालांकि, इसमें कास्ट कौन-सी रहने वाली है। ये एक बड़ा सवाल है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्तिक आर्यन इस बार आपको हंसाते नहीं दिखेंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कार्तिक आर्यन की जगह कौन लेगा?

Pyar Ka Punchnama 3 Release Date

क्या फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे कार्तिक आर्यन?

इस फिल्म की सीरीज पर कार्तिक आर्यन ने अपने नाम का ठप्पा लगाया हुआ है। वो ऐसे कि लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जो एक्टिंग और डायलॉग्स की डिलीवरी कार्तिक ने की, वो शायद ही कोई कर पाए। पर अब बात आती है इस फिल्म के तीसरे इंस्टॉल्मेंट की तो उसमें शायद आप कार्तिक को न देंखे। इंडिया टुडे को सूत्र के हवाले से पता चला है कि मॉर्डन रिलेशनशिप से कैसे डील करना है, इस बार की फिल्म में ये दिखाया जाने वाला है। पर इस बार नई कास्ट और नए किरदार होंगे, जिससे फिल्म को एक फ्रेश फ्लेवर दिया जा सके।

कब रिलीज होगी ‘प्यार का पंचनामा 3’

बता दें कि कार्तिक आर्यन आजकल ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं। इससे पहले एक्टर को फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में देखा गया था, जो की एक पैरालिंपिक बायोपिक थी। फिलहाल, ‘प्यार का पंचनामा 3’ कब रिलीज होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version