Putin India Visit: व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से देश को क्या फायदा?

Vladimir Putin India visit and key benefits for bilateral relations

Vladimir Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin India Visit) 4 और 5 दिसंबर 2025 को दो दिन की यात्रा पर भारत आएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय वार्ता (Modi Putin Bilateral Talks) करेंगे। 28 नवंबर 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस यात्रा से भारत को रक्षा, ऊर्जा, और व्यापार के क्षेत्र में फायदा होगा। क्या यह यात्रा भारत-रूस संबंधों (India-Russia Relations) को और मजबूत करेगी? आइए जानें पूरी डिटेल।

पुतिन की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी (India Russia Strategic Partnership) को और मजबूत करना है। दोनों नेता रक्षा सौदों (India Russia Defense Deals), ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, और व्यापारिक रिश्तों (India Russia Trade Relations) पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस यात्रा के दौरान भारत और रूस 10 बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे साइन कर सकते हैं, जिसमें एस-400 मिसाइल सिस्टम (S-400 Missile System Deal) और अत्याधुनिक हथियार (Russia Advanced Weapons) शामिल हैं। इन सौदों से भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत बढ़ेगी।

ऊर्जा क्षेत्र में, रूस भारत को सस्ती कच्चे तेल (Russian Crude Oil) की आपूर्ति जारी रखेगा, और दोनों देश न्युक्लियर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। रूस के रोसनेफ्ट और गजप्रोम जैसी कंपनियां भारत में निवेश बढ़ाएंगी, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगा।

दोनों देशों के बीच व्यापार 2025 में 100 बिलियन डॉलर (100 Billion Dollars) तक पहुंचने की उम्मीद है, और इस यात्रा से यह लक्ष्य और नजदीक आएगा। रूस भारत को अनाज (Grains), कोयला (Coal), और अन्य कच्चे माल (Raw Materials) की आपूर्ति करेगा, जबकि भारत रूस को दवाइयां (Medicines) और टेक्नोलॉजी (Technology) एक्सपोर्ट करेगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *