Site icon SHABD SANCHI

Pushpa 2 Trailer: Allu Arjun की Pushpa 2 का एक्शन पैक्ड ट्रेलर, पढ़ें रिव्यू

Pushpa 2 Trailer Review In Hindi: South Superstar Allu Arjun लंबे समय से अपनी आने वाली मूवी Pushpa 2 की वजह से खबरों में बनें हुए हैं, आखिरकार आज दर्शकों के सामने पुष्पा 2 की पहली झलक सामने आ ही गई है, जी हां! पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की टीम पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च करने पटना पहुंचीं हुई है, वहीं पर ट्रेलर लॉन्च किया गया, जो एक्शन और जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर लग रहा है।

अल्लू अर्जुन का एक्शन उड़ा देगा होश

पुष्पा 2 के ट्रेलर का दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे, और अब जाकर दर्शकों का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। पुष्पा 2 का ट्रेलर दर्शकों के सामने है और बेहतरीन रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। अल्लू अर्जुन का अंदाज देख दर्शक जमकर सीटियां मार रहें हैं। पुष्पा 2 का ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि दर्शक अभी से भविष्यवाणी कर रहें हैं कि ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

अल्लू अर्जुन के साथ ही इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम किरदारों में हैं। ट्रेलर में फहाद फासिल का भी भयानक रूप देखने को मिल रहा है, वहीं श्री वल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गया है, ऑडियंस भी ट्रेलर की वाहवाही करने में जुट गई है। ट्रेलर देख दर्शक सिर्फ पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही दे रहें हैं, कुछ दर्शकों का कहना है कि पुष्पा 2 का ट्रेलर एकदम फायर है। सुकुमार के निर्देशन में बनीं फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।

Exit mobile version