Site icon SHABD SANCHI

Allu Arjun ने जेल से निकलते ही मांगी माफी, कहा- ‘पीड़ित परिवार के प्रति…’

Allu Arjun said after coming out of jail

Allu Arjun said after coming out of jail

Allu Arjun said after coming out of jail: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जान गंवाने वाली महिला का नाम रेवती था और उसकी उम्र 39 साल थी. इस भगदड़ में उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में जेल में बंद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक रात जेल में बिताने के बाद अब अंतरिम जमानत पर चंचलगुडा सेंट्रल जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

जेल से बाहर आते ही बोले अल्लू अर्जुन

जेल से निकलने के बाद ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपना बयान दिया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. अल्लू ने इस घटना के लिए माफी भी मांगी और कहा, ‘मैं आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं एक बार फिर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमें खेद है.’ गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी के बाद उनके फैंस और चाहने वालों ने चंचलगुडा जेल के सामने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था, यह वही जेल है जहां अल्लू अर्जुन को भेजा गया था.

बता दें, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर भी पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में रेवती नाम की महिला जिसकी उम्र करीब 39 साल की थीं, जिसकी मौत हो गई और उनका बच्चा भी भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले को लेकर कल यानी शुक्रवार को पहले हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया और फिर हैदराबाद की एक अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बितानी पड़ी, अब एक्टर को अंतरिम जमानत भी मिल गई है.

Exit mobile version