Pushpa 2 The Rule: आरआरआर और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची पुष्पा 2

pushpa 2

Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्‍पा 2’ की रिलीज को एक ही दिन रह गया है। एडवांस बुकिंग के द्वारा यह रिलीज से पहले ही अल्‍लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। इतना ही नहीं, मंगलवार की रात फिल्‍म ने दुनियाभर में लगभग 100 करोड़ रुपये से अध‍िक की प्री- बुकिंग कर ली है।

Pushpa 2 Release Date: ‘पुष्पा 2: द रूल’ (pushpa 2) के लिए दर्शकों का इंतजार अब खत्‍म ही होने वाला है। गुरुवार, 5 दिसंबर को (pushpa release date) यह फिल्‍म बॉक्स ऑफिस में दस्‍तक देने वाली है। एक ओर जहां फिल्‍म के लिए बुधवार को भी एडवांस बुकिंग का अंतिम दिन हैं, तो वहीं इसने मंगलवार की रात तक दुनियाभर में लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की एडवांस प्री-सेल्‍स बुकिंग कर ली है। इतना ही नहीं, देश में भी यह (pushpa release date) अब तक की सबसे बड़ी एडवांस प्री-सेल्‍स बुकिंग बुकिंग करने वाली फिल्‍म बनने को तैयार है। RRR की एडवांस बुकिंग को भी पीछे छोड़ने के बाद यह KGF 2 की प्री-सेल्‍स बुकिंग के करीब पहुंच गई है, हालांकि अनुमान है कि रिलीज से पहले यह ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी।

इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल स्‍टारर यह फिल्म एक्शन-ड्रामा फिल्म है। अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने मंगलवार रात तक विदेशी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की है. देश की ब्‍लॉक सीटों को मिलाकर फिल्म ने लगभग 78.78 करोड़ रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग की। पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग के लिए बुधवार आख‍िरी दिन है, ऐसे में टिकटों की बिक्री में शानदार तेजी भी दिख रही है।

एडवांस बुकिंग

Pushpa 2 Advance Booking: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5 भाषाओं में देशभर के लगभग 28625 शोज के लिए ‘पुष्‍पा 2’ ने मंगलवार की रात तक लगभग 2179176 टिकटों की एडवांस बुकिंग (pushpa 2 advance booking sacnilk) हो चुकी है। इनसे लगभग 64.12 करोड़ रुपये की ग्रॉस प्री-सेल्‍स बुकिंग है. ब्‍लॉक सीटों को मिला दें तो यह आंकड़ा 78.78 करोड़ तक पहुंच गया है.

‘बाहुबली 2’ ने एडवांस बुकिंग से की थी 100 करोड़ की कमाई

देश में अभी तक एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 100 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए थे। जबकि दूसरे नंबर पर फिल्म KGF 2 है, जिसने पहले दिन लगभग 80 करोड़ रुपये की ग्रॉस बुकिंग की थी। ‘पुष्‍पा 2’ से पहले इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर फिल्म RRR थी, जिसने लगभग 58 करोड़ रुपये से अध‍िक की प्री-सेल्‍स बुकिंग की थी।

‘पुष्‍पा 2’ ने तेलुगू से 35.56 करोड़, हिंदी में 24.84 करोड़ कमा लिए हैं

लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट (pushpa 2 budget) में बनी ‘पुष्‍पा 2’देशभर के लगभग 80% सिनेमाघरों की स्‍क्रीन्‍स पर दिखाई देगी। बता दें कि ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी पैन इंडिया रिलीज है. मंगलवार रात तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में (pushpa 2 review) सबसे अधिक लगभग 35.56 करोड़ रुपये की कमाई (Pushpa 2 Earnings) तेलुगू वर्जन से की है। जबकि उसके बाद दूसरी सबसे अधिक लगभग 24.84 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन से है।

रिलीज से पहले अल्‍लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्‍म

रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी फिल्म ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) है। पहले दिन की कमाई के लिहाज (pushpa 2 ticket price) से एक्‍टर अल्लू अर्जुन की पिछली सबसे बड़ी फिल्‍म ‘पुष्पा – द राइज’ थी, जिसने देश में लगभग 53 करोड़ और दुनियाभर में लगभग 64 करोड़ रुपये की बेहद शानदार कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *