Pushpa 2 OTT Release Date: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ आखिरकार आज यानी 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस पिछले कई दिनों से काफी एक्साइडेट थे और अब फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शकों को क्रेज अलग लेवल पर है। इस बीच ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, लेकिन आइए इससे पहले फिल्म से जुड़ी अन्य चीजों के बारे में भी जानते हैं।
पहले दिन कितनी कमाई करेगी ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 Day 1 Collection)
‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तहलका मचा दिया है। एडवांस बुकिंग की बात करें, तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां!! सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन 91.24 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 105.67 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
ब्लॉकबस्टर है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (Puspa 2 Review)
ट्रे़ड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अल्लू अर्जुन की फिल्म को गेम चेंजर बताया है। वहीं, फिल्म के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
किस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’? (Pushpa 2 OTT Release Date)
रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी जाइंट नेटफ्लिक्स इंडिया ने कथित तौर पर सभी भाषाओ के लिए ‘पुष्पा 2’ फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स सिक्योर कर लिए हैं और इसके लिए प्लेटफॉर्म ने 270 करोड़ रुपये का मोटी रकम दी है। हालांकि, फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।