Site icon SHABD SANCHI

Pushpa Movie Allu Arjun Full Download : अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ आज पार करेगी 780 करोड़ रुपये का आंकड़ा

Pushpa Movie Allu Arjun Full Download : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा 2’ चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है। तीसरे दिन (शनिवार) को असाधारण प्रदर्शन करने के बाद आज रविवार को पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा कलेक्शन कर रही है। निर्देशक सुकुमार की की फ़िल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में लगातार तूफान मचा रही है। आज रविवार को छुटी का दिन होने के चलते थिएटर्स पर दर्शकों की अधिक भीड़ जमा हो रही है। जिससे अनुमान लगाया गया है कि आज फ़िल्म 780 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। 

Pushpa Movie Allu Arjun Full Download

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का धमाल | pushpa movie allu arjun

ओपनिंग डे पर फ़िल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। आज रविवार को ऑफिसियल हॉलिडे होने के कारण फ़िल्म को अनुमान से भी ज्यादा दर्शक मिल रहें हैं। सभी सिनेमाघरों में फ़िल्म हॉउसफुल जा रही है। आज शाम 4 बजे तक फ़िल्म ने घरेलू स्तर पर 79.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि बीते शनिवार को फ़िल्म ने घरेलू स्तर पर 119.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

आज फ़िल्म ने की 780 करोड़ की कमाई | pushpa 2 collection day 4

फ़िल्म ‘पुष्पा : द रूल’ की आज की कमाई को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को वैश्विक स्तर पर फ़िल्म 780 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। जिस गति से फ़िल्म कमाई का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है, उससे उम्मीद है कि फ़िल्म जल्द ही 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। इस फ़िल्म के पार्ट 2 ने रिलीज से दो दिनों के अंदर पहले पार्ट (पुष्पा: द राइज) की कमाई (350.1 करोड़ रुपये) को भी क्रॉस कर लिया है। 

शाम 4 बजे तक भारत में 467.54 करोड़ कमाए | pushpa 2 collection worldwide day

रविवार को चौथे दिन की कमाई की बात करें तो फ़िल्म पुष्पा 2 ने शाम 4 बजे तक घरेलु स्तर पर 79.59 करोड़ रुपये कमा डालें हैं। सैकनिल्क के अनुसार, देश में फ़िल्म का कुल कलेक्शन 467.54 करोड़ रुपये हो चुका है। तेलुगु बाजार में फिल्म ने कुल 72.29 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। जबकि हिंदी बाजार में फ़िल्म ने कुल 78.76 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। इनमें सुबह, दोपहर और रात के शो का कलेक्शन शामिल है। वहीं विभिन्न भाषाओं में फ़िल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो हिंदी में 73.5 करोड़ रुपये, तेलुगु में 35 करोड़ रुपये, तमिल में 8.1 करोड़ रुपये, मलयालम में 1.85 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 80 लाख रुपये कलेक्शन दर्ज हुआ।

वैश्विक रिकॉर्ड बनाएगी पुष्पा 2 | Pushpa Movie Allu Arjun Full Download

कमाई के आधार पर फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म बन चुकी है। महज एक ही दिन में पुष्पा 2 ने वर्ल्ड वाइड 294 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इस फ़िल्म ने भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक ओपनिंग का नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले ये दोनों ही रिकॉर्ड तेलगू एक्टर एंटी रामा राव और राम चरण की सबसे चर्चित फ़िल्म आरआरआर के नाम दर्ज था। 

Also Read : Mamta Banerjee INDIA Leader : ‘ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक का मजबूत गुट’, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा संकेत

Exit mobile version