Site icon SHABD SANCHI

Pushpa 2 Box Office: पुष्पा 2 ने दूसरे दिन की रिकॉर्ड कमाई, दो दिन में 400 करोड़ का किया कलेक्शन

Pushpa 2 Box Office : अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ देश-विदेश में जलवा बिखेर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही पता चल गया था कि ‘पुष्पा 2’ पहले दिन कुछ कमाल करेगी। और पहले दिन हुआ भी ऐसा ही। इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर पहले दिन भारत में 175 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, पहले दिन इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 294 करोड़ रुपये रही। अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

पुष्पा 2 ने दो दिन में की रिकॉर्ड कमाई। Pushpa 2 Box Office

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। फिर भी इस फिल्म ने अच्छी रफ्तार बनाए रखी है। दूसरे दिन ‘पुष्पा 2’ ने भारत में 90 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही दो दिन में पिक्चर का कुल कलेक्शन 265 करोड़ नेट पर पहुंच गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने तेलुगू वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। तेलुगू वर्जन ने 27.1 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि हिंदी वर्जन ने 56.9 करोड़ रुपये कमाए हैं।

पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने की 125 करोड़ की कमाई।

इसके तमिल वर्जन ने 5.5 करोड़ रुपये, मलयालम वर्जन ने 1.9 करोड़ रुपये और कन्नड़ वर्जन ने 60 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन फिलहाल 125.3 करोड़ रुपये और तेलुगू वर्जन का 118.05 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही इसने फिल्म ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन के दो दिन के कलेक्शन को पार कर लिया है। ‘पुष्पा’ का हिंदी कलेक्शन 108 करोड़ रुपये रहा था। ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस हिसाब से ‘पुष्पा 2’ दो दिन में इतनी बड़ी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। साथ ही ‘पुष्पा 2’ अपने पहले शुक्रवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

इन शहरों में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म? Pushpa 2 Box Office

पुष्पा 2 के दूसरे दिन तेलुगु वर्जन की ऑक्यूपेंसी 53 प्रतिशत रही। इसके नाइट शो ज्यादा पॉपुलर रहे। इसके सबसे ज्यादा शो हैदराबाद और बेंगलुरु में देखे गए। वहीं, शुक्रवार को हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 51.65 प्रतिशत रही। मुंबई इस फिल्म के लिए मजबूत मार्केट साबित हो रहा है। शहर में इसकी ऑक्यूपेंसी 59.50 प्रतिशत है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 50.25 प्रतिशत रही।

इन लोगों की इस फिल्म में खास भूमिका रही।

निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। इसमें उनके साथ फहाद फाजिल, रश्मिका मंदाना और जगपति बाबू जैसे सितारों ने काम किया है। यह 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। ‘पुष्पा’ साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

Read Also : http://Pushpa 2 Review: ज़ोरदार,शानदार , ज़बरदस्त, दर्शकों को खासा पसंद आयी पुष्पा 2, दो घंटे में 21 करोड़ की कमाई

Exit mobile version