Site icon SHABD SANCHI

Pushpa 2 First Review : कल रिलीज होगी Allu Arjun की पुष्पा 2, पहले रिव्यू में फिल्म ब्लॉकबास्टर

Pushpa 2 First Review : साउथ सिनेमा में तगड़ी फैंस फॉलोइंग रखने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही धुंआधार एडवांस बुकिंग कर ली है। अब फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है, फिल्म पुष्पा 2 कल यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आज पुष्पा 2 का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है। मेकर्स ने फिल्म के पहले रिव्यू को आउट कर दिया है। समीक्षक ने फिल्म पुष्पा 2 को ब्लॉकबास्टर फिल्मों में एक बताया है। साथ ही फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ भी की है। कुल मिलाकर फिल्म को चार स्टार दिए हैं।

पुष्पा 2 का पहला रिव्यू : ब्लॉकबास्टर फिल्म | pushpa 2 review

फिल्म पुष्पा 2 का फैंस में बेसब्री से इंतजा कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म ने धुंआधार एडवांस बुकिंग कर करोड़ों कमा रही है। अल्लू अर्जुन के फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब फिल्म का पहला रिव्यू भी आउट कर दिया गया है। समीक्षक उमैर संधू ने फिल्म देखने के बाद रिव्यू में बताया कि फिल्म ब्लॉकबास्टर और पैसा वसूल एंटरटेनर है। उन्होंने फिल्म पुष्पा 2 को चार स्टार दिए हैं।

मैसी अवतार में अल्लू अर्जुन को देख फैंस इंप्रेस

समीक्षक उमैर ने लिखा, “अल्लू अर्जुन सुपरफॉर्म में हैं। वो साउथ के बड़े स्टार हैं और हिंदी स्पीकिंग ऑडियंस में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके मैसी अवतार ने सभी को इंप्रेस किया है।फिल्म में उनके लुक्स बहुत डैशिंग हैं। उनका एक्शन टॉप क्लास है और कॉमिक टाइमिंग स्पॉट ऑन है। उनकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस है।”

रश्मिका मंदाना की हो रही तारीफ | rashmika mandanna

फिल्म की कास्टिंग को लेकर उन्होंने रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में कमाल काम किया है। लेकिन ये फिल्म फहाद फासिल को बिलॉन्ग करती है। फहाद फासिल ने लाइमलइट चुरा ली। क्लाइमैक्स फिल्म की USP है। इंटरवल ब्लॉक्स शानदार हैं। ये इस तरह की फिल्म है जो इससे पहले इंडियन सिनेमा में देखने को नहीं मिली। ये क्लासी मसाला फिल्म है।”

फिल्म पुष्पा का पार्ट-4 भी बनेगा 

समीक्षक उमैर ने अपने रिव्यू में आगे लिखा, “देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक चार्ट बस्टर वैरायटी नहीं है, खासतौर पर जब हिंदी साउंडट्रैक की बात आती है। ओवरऑल पैसा वसूल फिल्म है। सुकुमार का एक्सपर्ट डायरेकशन, एक्शन और अल्लू अर्जुन की स्टारी परफॉर्मेंस। पार्ट 3 के लिए तैयार रहिए। सरप्राइज भी है 4 स्टार।”

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2 | pushpa 2 release date

फिल्म पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म में श्रीलीला का एक आइटम सॉन्ग भी है। फिल्म पुष्पा 2 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Also Read : Sukhbir Singh Badal shot at Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर चली गोली, पहरेदारी की मिली थी सजा

Exit mobile version