Pushpa 2 Day 2 Collection Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी पुष्पा 2 की धूम, रिकॉर्ट तोड़ कमाई

Pushpa 2 Day 2 Collection Worldwide: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर बवंडर मचा रही है। 5 दिसंबर को रलीज हुई फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई की। आज तीसरे दिन भी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉंन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के साथ फिल्म को प्रीमियर शो में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दूसरे दिन पुष्पा 2 ने 90 करोड़ से अधिक की कमाई की।

दूसरे दिन भी पुष्पा 2 ने की बंपर कमाई | Pushpa 2 Day 2 Collection Worldwide

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 ने रिलीज के दूसरे दिन सभी भाषाओं में 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि फिल्म पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे (पहले दिन) देशभर में कुल 175.1 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म आरआरआर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पुष्पा 2 की दोनों दिन की कमाई कुल 265 करोड़ रुपये है। वहीं फिल्म ने प्रीमियर शो में 10.65 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने भारत में कुल 275 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 ने दो दिन में ही 400 करोड़ से ज्यादा कमा डाले हैं।

दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में उमड़ रही भारी भीड़ | pushpa 2 collection day 2

‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। फिल्म के निर्माताओं ने तीन साल पहले ही फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी थी। तभी से दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है तो अल्लू अर्जुन के फैंस बड़ी तादाद में थियेटर्स पहुंच रहे हैं। जिससे कई सिनेमाघरों के बाहर भगदड़ मचने से हादसे हो गए। 

पुष्पा का बनेगा पार्ट 3 | box office collection pushpa movie

वहीं अब निर्माता ने फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाने का हिंट दे दिया है। फिल्म पुष्पा के पार्ट 2 का क्लाइमेक्स ऐसा रखा गया है जो फिल्म के अगले पार्ट के लिए दर्शकों को उत्साहित कर रहा है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक फिल्म के पार्ट3 बनाने को लेकर कोई अधाकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन फैंस अपने साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा3 में देखने के लिए अभी से इंतजार करने लगे हैं।

फिल्म में शेखावत को विलेन दिखाने पर विरोध

वहीं एक ओर फिल्म में राजपूत समाज के अपमान को लेकर विरोध भी हो रहा है। पुष्पा2 में विलेन फहाद फासिल का किरदार शेखावत को निगेटिव दिखाने को लेकर राजपूत समाज ने विरोध जताया है। राजपूत समाज के ठाकुर मनोहर सिंह ने तो फिल्म के निर्माता को पीटने की धमकी तक दे डाली है। ठाकुर मनोहर सिंह ने कहा, एक बार फिर से फिल्म में शेखावत का निगेटिव किरदार दिखा कर राजपूत समाज का अपमान किया गया है। राजपूत समाज तैयार रहें, जल्द ही फिल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। फिल्मों में निगेटिव रोल के लिए राजपूत समाज का उपयोग क्यों किया जा रहा है। जो समाज देश के लिए लड़ा, महिला सम्मान के लिए लड़ा उसे पर्दे पर गलत तरीके से दिखा कर समाज की छवि खराब की जा रही है। राजपूत समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। निर्माता कोई भी हो उसे चाहिए कि वह इस तरह से बार-बार एक ही समाज को टारगेट करेंगे तो यह उनके लिए ठीक नहीं है।

Also Read : India vs Australia Day 2 travis head : भारत के लक्ष्य को क्रॉस कर 337 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, 157 रनों की लीड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *