Rashmika Mandanna On Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं, दरअसल आज उन्हें हैदराबाद पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच हंगामा मच गया। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से ना सिर्फ उनके फैंस हैरान हैं, बल्कि कई एक्टर्स भी हैरानगी जता रहें हैं, वहीं अब इस मामले में पुष्पराज की श्रीवल्ली ने भी गुस्सा जाहिर किया है।
रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर जाहिर किया गुस्सा
4 दिसंबर को हैदराबाद में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे से तो आप सभी वाकिफ होंगे। दरअसल 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के अचानक वहां पहुंच जाने से भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से एक महिला की जान चली गई और उस महिला के बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा है। इसी मामले में मृतक महिला के परिवारजनों ने अल्लू अर्जुन के साथ ही संध्या थिएटर की मैनेजमेंट टीम पर केस दर्ज कराया, वहीं अब इसी मामले की जांच पड़ताल में अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह खबर सुन रश्मिका मंदाना भी हैरान हैं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। रश्मिका मंदाना ने अपने उस पोस्ट में लिखा, “जो मैं अभी देख रहीं हूं, उस पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है, जो घटना घटित हुई थी वह बहुत ही अनफॉर्चुनेट और बहुत दुखद थी, लेकिन ये देखना भी बहुत दुखद, इस सारी घटना का ब्लेम सिर्फ एक व्यक्ति पर डाल दिया गया। ये सिचुएशन बहुत ही दिल दुखाने वाला है।”