Site icon SHABD SANCHI

Pushpa 2 Box Office Collection: pushpa 2 ने रचा इतिहास! सबसे तेज़ 800 करोड़ कमाने वाली film बनी, जानिए total collection……

pushpa 2 total collection

pushpa 2 total collection

फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज़ लोगों में देखने रिलीज़ से पहले भी बहुत ही खतरनाक था जो अब रिलीज़ के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। और फिल्म के रिव्यू भी कुछ ऐसे ही आ रहे हैं जिसमें लोगों का पुष्प भाउ का क्रेज़ और ही चढ़ता जा रहा है। रिव्यूज़ से हटकर अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो उसने ऐसा इतिहास रच दिया है जिसे अभी तक किसी भी इंडियन फिल्म ने छुआ तक नहीं है।

पुष्पा 2 ने बनाया रिकॉर्ड :

पुष्पा 2 ने सभी रिकार्ड्स तोड़ते हुए अपना का बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है यानि की पुष्पा 2 पांच दिनों के अंदर 800 करोड़ का अकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गयी है यानि की पुष्पा 2 से पहले किए भी फिल्म ने इतना बड़ा आंकड़ा इतना तेज़ कभी पार नहीं किया है। सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने 5 दिनों में 870 करोड़ का टोटल वर्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है।

https://www.sacnilk.com/quicknews/Pushpa_The_Rule_2021_Box_Office_Collection_Day_5

इसके लिए फिल्म मेकर्स ने भी इसकी खबर अपने इंस्टा ग्राम हैंडल से शेयर किया और इसके रिकार्ड्स के बारे में बताया।

सभी बड़ी फिल्मो को पछाड़ कर बनाया रिकॉर्ड :

पुष्पा 2 ने पाने रिकॉर्ड से देश की बाकि बड़ी फिल्मो को भी पछाड़ दिया जिसके बाद अब ये बहुत जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। अभी तो फिलहाल फिल्म ने RRR, जवान, पठान जैसे फिल्मो को भी पछाड़ दिया है। जहाँ शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ने 800 का आंकड़ा छूने में 11 दिन लगाए थे तो वहीँ पठान ने इस आंकड़े को पार करने में 12 दन लगा दिया था। इसके अलावा राजमौली की फिल्म RRR ने इस आंकड़े को पार करने में 9 दिन का समय लगाया था।

पुष्पा 2 का टोटल बजट :

पुष्पा 2 का टोटल बजट 500 करोड़ है पर फिल्म ने अपने बजट को 4 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया में ही कलेक्शन कर के कमा लिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें तो फिल्म ने अभी तक 550 करोड़ रूपए से ज्यादा कमा लिया है।

Exit mobile version