Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: अल्लू अर्जुन की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भी ‘पुष्पा 2’ ने मचाया गदर, नौवें दिन की शानदार कमाई…

Allu Arjun film Pushpa 2 Box Office Collection Day 9

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए कल यानी 13 दिसंबर का दिन काफी विवादों से भरा रहा. पहले हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया और फिर हैदराबाद की एक अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. लेकिन अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बितानी पड़ी, अब एक्टर को अंतरिम जमानत भी मिल गई है. दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत में लिया गया था.

हालांकि, इन विवादों के बाद भी फिल्म Pushpa 2 के रिलीज होने के नौ दिन बाद फिल्म की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. नौ दिनों के बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 763.95 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म ने की शानदार कमाई:

इस साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच फिल्म रिलीज होने के नौ दिन बाद भारत में इसका कुल कलेक्शन 763.95 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म रिलीज होने के बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 36.25 करोड़ रुपए कमाए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 1,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी.

इसके अलावा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म (Pushpa 2) पहले ही दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 1067 करोड़ रुपए कमाए, जो कि भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे ज्यादा फर्स्ट वीक कलेक्शन है.

इन सितारों ने भी फिल्म में मचाया धमाल

फिल्म की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मोस्ट अवेटेड सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ के रिलीज होते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई, बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने आ रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म के पहले पार्ट ने साल 2021 में रिलीज होने के बाद भी खूब चर्चा बटोरी थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं, इसके अलावा फहाद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *