Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) का क्रेज रिलीज के 8वें दिन के बाद आज भी जारी है. एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इसके साथ ही पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) के सीक्वल ने ‘स्त्री 2’, ‘कल्कि 2898’ जैसी 2024 में रिलीज हुई कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: तो इस वजह से बहन Sonakshi Sinha की शादी में नहीं आए दोनों भाई, Shatrughan Sinha ने किया खुलासा
1000 करोड़ क्लब में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की एंट्री:
सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) की रिलीज के 8वें दिन इस फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 11 दिसंबर को 42 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अलग-अलग भाषाओं जैसे तेलुगु में 9 करोड़, हिंदी में 30 करोड़, तमिल में 2 करोड़, कन्नड़ में 60 लाख और कन्नड़ में 40 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) ने 1002 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अब रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे तेज 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
ये भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala ने भी माना बारात FOMO होता है असली, सामने आया एक्ट्रेस का खूबसूरत वीडियो
फिल्म के पहले पार्ट ने भी अच्छी कमाई की थी:
फिल्म की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के पहले पार्ट ने भी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. साल 2021 में सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर 326.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था. ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) के किरदारों की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का किरदार, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का किरदार और फहाद फासिल ने इंस्पेक्टर शेखावत का किरदार निभाया है. जिसने इस फिल्म में अपनी खास छाप छोड़ी है.