Site icon SHABD SANCHI

‘Pushpa 2’ एक्टर Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, संध्या थिएटर मामले में कोर्ट से मिली जमानत

'Pushpa 2' actor Allu Arjun gets bail from court

'Pushpa 2' actor Allu Arjun gets bail from court

‘Pushpa 2’ actor Allu Arjun gets bail from court: ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर लगातार चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत पर बाहर चल रहे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई थी. कोर्ट ने इस मामले में अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत पर फैसला 3 जनवरी तक टाल दिया था. वहीं, अब अल्लू अर्जुन और उनके परिवार के लिए राहत की खबर आई है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है.

अल्लू अर्जुन को मिली जमानत

आपको बता दें कि, हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने 03 जनवरी को संध्या थिएटर भगदड़ मामले की सुनवाई की थी. जिसके बाद कोर्ट ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पक्ष में फैसला सुनाया और एक्टर को नियमित जमानत दे दी. इसके साथ ही कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत शर्तों के मुताबिक 50,000 रुपये के 2 जमानती पेश करने का निर्देश दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 50,000 रुपये के दो जमानती देने होंगे. जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन के वकील ने कहा, ‘अल्लू अर्जुन की जमानत मंजूर हो गई है, क्योंकि आमतौर पर जमानत के समय शर्तें होती हैं, उसके अनुसार, एक्टर (Allu Arjun) को इस मामले को लेकर रविवार को पुलिस स्टेशन (चिक्कड़पल्ली) में पेश होना होगा. 21 जनवरी को हाईकोर्ट में क्वैश पिटीशन है.’

ये था मामला

बता दें, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से 35 साल की महिला और उसके 8 साल के बेटे की मौत हो गई थी. इसी भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया था, हालांकि इसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था. इसके बाद 24 दिसंबर को अल्लू को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस ने एक्टर (Allu Arjun) को घटना के सिलसिले में मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया था. इस दौरान अल्लू अर्जुन से 3 घंटे तक पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें घर जाने को कहा गया. वहीं, कल यानी 30 दिसंबर को कोर्ट ने अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत पर फैसला 3 जनवरी 2025 तक टाल दिया है. अब 03 जनवरी को कोर्ट की सुनवाई में अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत मिल गई है.

Exit mobile version