पूर्णिया के रुपौली में RJD प्रत्याशी बीमा भारती के दो पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों के पास से 10 लाख रुपए कैश मिला है. पुलिस रुपयों के सोर्स पैट कर रही है. पुलिस को शक है कि ये रुपए चुनाव में उपयोग में हो सकते हैं.
बीमा भारती के PA अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल को लेकर पुलिस रुपौली थाने में लेकर आई है. रुपौली थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि एक स्कॉर्पियो पर बैठे दो लोगों को 10 लाख रुपए कैश के साथ हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
बीमा भारती रुपौली से JDU की विधायक रही हैं. चुनाव के ऐनवक्त पर JDU छोड़कर RJD में शामिल हुई थीं. लालू यादव ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से टिकट दिया था.
लोकसभा चुनाव में बिहार की पूर्णिया सीट न सिर्फ राज्य की सबसे हॉट सीट बन चुकी है,बल्कि दिल्ली तक की निगाहें भी पूर्णिया पर टिकी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, लालू यादव,तेजस्वी यादव, राहुल गाँधी, और पप्पू यादव सभी नेताओं और राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी पूर्णिया सीट पर सियासी सरगर्मी तेज है.
बिहार की इस VIP सीट ने राजनीति की महत्वकांक्षाओं, रिश्ते,अपमान और बदला लेने के सियासी दांव-पेंच को सार्वजनिक कर दिया है. आलम ये चल रहा है कि अब अपनी जीत से जयादा दूसरे की हार के लिए जोर-आजमाइश हो रही है. पूर्णिया की लड़ाई में एनडीए के संतोष कुशवाहा, महागठबंधन की बीमा भारती और निर्दलीय पप्पू यादव ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है.
सबके अपने दावे हैं, सबके अपने फ़साने। लेकिन, नेताओं के दावों से इतर आखिर पूर्णिया की जमीन पर क्या माहौल है, लोगों के क्या मुद्दे हैं, कौन किस पर भारी पड़ रहा, इन तमाम सवालों के जवाब 4 जून को पता चलेगा।