Site icon SHABD SANCHI

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में NDA के लिए किया प्रचार

Tejashvi Yadav-min

Tejashvi Yadav-min

Purnia Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है. इस दौरान बिहार की हॉट सीट माने जाने वाली पूर्णिया लोकसभा सीट  (Purnia Lok Sabha Seat) पर भी मतदान होना है. जहां NDA के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा, I.N.D.I.A गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव (Pappu Yadav) मैदान नै है. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा का रहे हैं. इस बीच पूर्णिया सीट को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में पप्पू यादव की जगह NDA कैंडिडेट तक को जिताने की बात कह दी है.

तेजस्वी ने 22 अप्रैल को कटिहार की कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,

“साधु चलते रहता है और बिच्छू डंक मारते रहता है. बिच्छू का काम काटना है,जबकि साधू का काम है माफ़ करना। हमे इंसान की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं. हम लूटने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. हम लूटने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. हमे किसी का माल नहीं चाहिए”

पप्पू यादव ने आगे लिखा,

“कुछ लोग अपना धैर्य जल्दी खो देते है. उन्हें अपने पिता लालू यादव से सीखना चाहिए। वो अपने पिता से भी नहीं सीख पाए हैं.”

वहीं तेजस्वी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतक्रिया भी सामने आई है. पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,

“तेजस्वी यादव ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है, इसलिए उन्होंने ऐसी बात कहीं हैं. मुझे ख़ुशी है कि तेजस्वी यादव हम लोगों के लिए जनता से अपील कर रहे हैं और अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं और अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं. वैसे NDA को जीत के लिए तेजस्वी यादव के अपील की जरुरत नहीं है. हम लोग वैसे ही 40 की 40 सीटें जीत रहे हैं.”

Exit mobile version