Punjab Bandh Kisan Andolan News: आज पूरा पंजाब 10 घंटे के लिए बंद रहेगा। इस बंद का आह्वान किसानों के 2 संगठनों ने किया है। इस दौरान सड़कें, रेलवे और दुकानें सभी बंद रहेंगी। किसान चाहते हैं कि केंद्र उनकी एमएसपी समेत 13 मांगों को मान ले, जिसके चलते आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में आज सुबह करीब 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कें, रेलवे और दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया है। हालांकि, इस बंद से आपातकालीन सेवाएं अछूती रहेंगी।
क्यों होगा ‘पंजाब बंद’? | Kisan Andolan Punjab Band News
अब जानना यह जरूरी है कि आखिर ये पंजाब बंद का आवाहन क्यों किया गया। तो आपको बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद का आह्वान किया है। आपको बता दें कि किसान नेता दल्लेवाल केंद्र से अपनी मांगों को लेकर करीब 1 महीने से भूख हड़ताल पर हैं।
किसानों की करीब 13 मांगें हैं, जिनमें सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग भी शामिल है। संयुक्त किसान मोर्चा के इस आह्वान में किसान नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर कुछ किसान नेताओं की ड्यूटी भी लगाई है। इसके साथ ही राज्य भर के किसानों से भी बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई है।
शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे | Punjab Band School College Holiday
इस बंद से पहले ही स्कूलों में बच्चों की शीतकालीन छुट्टियां चल रही थीं, जिसके चलते स्कूल बंद रहेंगे, वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कॉलेजों में सोमवार को होने वाली परीक्षाएं मंगलवार तक के लिए टाल दी हैं।
इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया था। इसके बाद गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) अमृतसर ने भी अपने कैंपस और इससे संबद्ध कॉलेजों को आदेश जारी करते हुए कहा कि 30 दिसंबर को होने वाली यूजी परीक्षाएं अब 12 जनवरी 2025 को होंगी।
दूध विक्रेता, फल और सब्जी मंडी भी बंद
आपको बता दें कि पंजाब बंद के ऐलान के बाद दूध विक्रेताओं ने भी सड़कों पर न आने का फैसला किया है, क्योंकि बंद का असर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, ऐसे में कड़ाके की ठंड के बीच विक्रेताओं के लिए सुबह 7 बजे तक दूध पहुंचाना और वापस घर जाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।
वहीं, इस बंद का असर फल और सब्जी मंडी पर भी पड़ सकता है, क्योंकि सड़कें ज्यादातर समय बंद रहने की उम्मीद है। साथ ही ट्रक ऑपरेटर भी इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में आज शाम 4 बजे से पहले मंडी में कोई नई सप्लाई नहीं होगी।
रेल सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं | Punjab Band Railway News
केंद्र ने इस बंद के चलते करीब 150 ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं। इसकी वजह यह है कि प्रदर्शनकारी किसान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कई जगहों पर रेलवे ट्रैक बंद रखेंगे, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होगी। दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर में अपने डिवीजनों को भेजे गए संदेश में, उत्तर रेलवे ने 150 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें तीन वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं – दो नई दिल्ली और वैष्णो देवी के बीच और एक नई दिल्ली और अंब अंदौरा के बीच। अधिकारियों के मुताबिक, चंडीगढ़ और अजमेर के बीच चलने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन दिल्ली कैंट पर रुकेगी।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के समर्थन के बाद परिवहन सेवाएं भी बंद | Punjab Band Road Transport
राज्य में परिवहन सेवाएं भी बंद रहेंगी, क्योंकि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार लुधियाना ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने कहा कि किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सोमवार शाम 4 बजे के बाद सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है। राज्य ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन ने भी इसी तरह का आह्वान किया है। किसान यूनियनों द्वारा राजमार्गों और संपर्क मार्गों पर 200 से अधिक स्थानों पर जाम लगाए जाने के कारण निजी और सार्वजनिक बसें सड़कों से नदारद रहेंगी।
पेट्रोल पंप और एलपीजी सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं होंगे
पेट्रोल पंप और एलपीजी डिलीवरी इस बंद से अछूते रह सकते हैं क्योंकि इसे आपातकालीन सेवाओं में शामिल किया गया है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से कुछ स्थानों पर पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं। साथ ही, परिवहन बंद होने के कारण एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी भी प्रभावित हो सकती है। आपको बता दें कि पंजाब स्टेट MSC के अध्यक्ष पुपिल सिंह ने कहा, “हम किसानों के मुद्दे का समर्थन करते हैं, लेकिन सोमवार को काम बंद करने का कोई आह्वान नहीं किया गया है।
जानिए पंजाब में क्या खुला रहेगा?
इस बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी। ऐसे में किसी भी एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा। मेडिकल स्टोर भी खुले रहेंगे। साथ ही, एयरपोर्ट से उड़ानें भी चलती रहेंगी। शादियों को नहीं रोका जाएगा और परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी नहीं रोका जाएगा।