Panchkula Suicide : करोड़ों का कर्ज लेकर कारोबार की शुरुआत करते कई लोगों को देखा होगा, जो एक अच्छे और सफल कारोबारी बन भी जाते हैं। मगर, यह सबके साथ नहीं होता। कुछ लोग कर्ज लेने के बाद कर्जे में डूब जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पंचकूला में सामने आया। जहां आज कारोबारी प्रवीण मित्तल अपने पूरे परिवार के साथ पंचकूला से देहरादून आ रहें थे। रास्ते में कार रुकी और अंदर पूरा परिवार मृत मिला। परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल सहित 7 लोगों ने कार के अंदर ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो दो सुसाइड नोट बरामद हुए। इन दोनों सुसाइड नोट में टैक्सी ड्राइवर से टूर एन्ड ट्रेवल के कारोबारी बनने में कर्ज लेने की दर्दनाक कहानी लिखी थी।
कार में परिवार के सात लोगों ने खाया जहर | Panchkula suicide in car
हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार को रात 11 बजे मकान नंबर 1204 के बाहर एक कार रुकी जिसमें कर्ज के बोझ से दबी सात जिंदगियां खत्म हो गई। कार के अंदर ही परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल और उनके परिवार ने जहर खा लिया और कर्ज से छुटकारा पा लिया। मरने वालों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, बेटा हार्दिक, बेटी डेलसी, ध्रुविता शामिल हैं। सभी ने साथ में आत्महत्या कर ली। लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में मृत मिले 6 लोगों को सेक्टर-26 के निजी अस्पताल और एक को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : Tej Pratap Yadav Relationship : मामा ने खोल दी पोल, तेज प्रताप यादव के कई लड़कियों से रिश्ते
बागेश्वर सरकार की कथा सुनने गया था परिवार
पुलिस ने बताया कि करोबारी प्रवीण मित्तल और उनका परिवार देहरादून में रहता था और बच्चे चंडीगढ़ रहकर पढ़ाई कर रहे थे। पूरा परिवार हरियाणा के पंचकूला गया था। इस पर भी विवाद है। जानकारी में सामने आया कि परिवार पंचकूला बागेश्वर सरकार की कथा सुनने गया था। वहाँ से पूरा परिवार देहरादून वापस लौट रहा था। हालांकि पुलिस इस बात से साफ इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रवीण मित्तल का परिवार पंचकूला क्यों गया था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कार के अंदर मिले दो सुसाइड नोट | Panchkula Suicide case
पुलिस को मौके पर कार के अंदर से दो सुसाइड नोट मिले हैं, एक सुसाइड नोट कार के डैशबोर्ड पर रखा था और दूसरा सुसाइड नोट सामान के अंदर था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही परिवार के पुराने इतिहास की भी जांच की जाएगी। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम कार से मिले सामान की बारीकी से जांच कर रही है।
सुसाइड नोट में लिखी थी कर्ज का दर्द
सुसाइड नोट में कारोबारी प्रवीण मित्तल ने आत्महत्या की वजह कर्ज में डूबा होना बताया। कारोबारी ने व्यापार के लिए 20 करोड़ रूपये कर्ज लिया था। जिसके बाद लगातार वह कर्ज के बोझ तले दबता गया और परिवार का गुजारा भी मुश्किल हो गया। कर्ज में डूबे होने की वजह से ही प्रवीण मित्तल ने अपने पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़े : कोरोना का मौत का तांडव शुरू! दिल्ली से केरल तक फैला, Covid के नए वैरिएंट से 4 मौतें