Pulse Polio Campaign : रीवा जिले के 3.90 लाख बच्चों को 2463 बूथों पर पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

Pulse Polio Campaign

Pulse Polio Campaign: रीवा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 23 जून से 25 जून तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पांच साल तक के 390140 बच्चों को पल्स पोलियो की ख़ुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। पाल्स पोलियो अभियान का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम रीवा में प्रात: 11 बजे से मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इसके लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस महाअभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत मण्डल तथा अन्य विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इसे भी पढ़ें :देश में लागू हुआ एंटी-पेपर लीक कानून, 10 साल जेल, ₹1 करोड़ तक जुर्माना, जानिए विस्तार से …

पोलियो की दवा पिलाने बनाई ये व्यावस्था
प्रथम दिवस पोलियो बूथ में अधिकतम बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। किसी कारणवश बूथ न पहुंचने वाले बच्चों को घर-घर जाकर 24 तथा 25 जून को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। पोलियो की दवा पिलाने के दूसरे दिन यदि बच्चा अनुपस्थित मिलता है तो उसकी सूची तैयार कर एक सप्ताह के अंदर उसे दवा पिलाकर ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।

48 ट्रांजिट टीमें व 23 मोबाइल दल
सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान 390140 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए जिले भर में 2490 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इनमें दवा पिलाने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके लिए 48 ट्रांजिट टीमें तथा 23 मोबाइल दल भी तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बड़े हॉट बाजारोंए, निर्माण स्थलों पर भी पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *