Site icon SHABD SANCHI

पल्स पोलियो अभियान: सतना में राज्यमंत्री बागरी ने पोलियो ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

Pulse Polio Campaign

Pulse Polio Campaign

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार 23 जून से हो गई। सतना के जिला अस्पताल में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत सतना जिले में 0 से 5 साल तक के करीब 3 लाख 56 हजार 908 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी के मुताबिक यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा।

पहले दिन 23 जून रविवार को निर्धारित बूथ स्तर पर दवा पिलाई जा रही है। इसके बाद 24 व 25 जून को पोलियो खुराक से छूटे बच्चों को घर-घर पहुंचकर कर्मचारियों द्वारा पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिये जिले में 2,622 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा 74 ट्रांजिट व 46 मोबाइल बूथ भी हैं। वहीं वैक्सीनेशन के लिए 282 पर्यवेक्षक व 5 हजार 658 कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं। कर्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, डॉ. आर एस त्रिपाठी, डॉ. एम एस तोमर, टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

बताया गया है कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट, भट्ठे व निर्माण स्थल झुग्गी, झोपडिया, घुमक्कड़ आबादी वाले स्थल पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिये सी-टाइप की टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य आवागमन स्थलों पर बाहर से आये हुये बच्चो को भी ड्राप पिलाने के लिये अतिरिक्त टीम गठित की गई है।

Exit mobile version