Pulkit Samrat Varun Sharma New Movie: फुकरे वाली जोड़ी अब लेकर आ रही है राहु-केतु फिल्म जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Pulkit Samrat Varun Sharma New Movie

Pulkit Samrat Varun Sharma New Movie: कॉमेडी फिल्मों की बात की जाए तो नई फिल्मों में फुकरे मूवी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। इस फिल्म की अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं और तीनों पार्ट्स लोगों को बेहद पसंद आए हैं।
अब फुकरे फिल्म की चर्चित जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा हम सब के बीच एक नई कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है राहु-केतु। दोस्तों यह कोई आम कॉमेडी फिल्म नहीं होने वाली है अब जब किसी फिल्म में चूचा यानी वरुण शर्मा होगा तो वह आम कॉमेडी फिल्म हो भी नहीं सकती है ।

Pulkit Samrat Varun Sharma New Movie
Pulkit Samrat Varun Sharma New Movie

तो इस फिल्म में लोक कथा और कॉमेडी का एक ऐसा तालमेल दिखाई देगा कि लोग हंस-हंसकर पागल होने को मजबूर हो जाएंगे। दोस्तों हम जानते हैं कि राहु-केतु ग्रह को अक्सर लोगों को परेशानी देने वाले ग्रहों के रूप में जाना जाता है। और हो ना हो इस फिल्म में इन दोनों को भी वैसा ही दिखाया जाएगा जहां पर यह लोगों को परेशान करते घूमते हैं।फिल्म की टैगलाइन भी यही बात कहती है कि आपकी दशा और दिशा बदलेगी यह फिल्म।

कौन होंगे कलाकार और कब रिलीज़ होगी राहु-केतु

राहु केतु फिल्म की घोषणा के साथ इसकी रिलीज डेट भी तय कर दी गई है। इसके बारे में ऑफिशल पोस्टर जारी करते हुए बताया गया है कि राहु केतु की रिलीज डेट 16 जनवरी 2026 होने वाली है। इस फिल्म का लेखन व निर्देशन विपुल विज करने वाले हैं। राहु केतु फिल्म में पुलकित सम्राट वरुण शर्मा के साथ शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। वही बात की जाए सहायक कलाकारों की तो पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे और अमित सियाल इस फिल्म में दिखने वाले हैं।

और पढ़ें: राजामौली को लगा हॉलीवुड का चस्का वाराणसी फिल्म में दिखाएंगे टाइम ट्रैवल एडवेंचर का जादू

फ़िल्म में डायरेक्टर कर रहे हैं कॉमेडी का नया प्रयोग

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जी स्टूडियो के उमेश बंसल ने बताया “ इस फिल्म के माध्यम से हम एक ऐसी कहानी प्रेजेंट करना चाहते थे जो भारतीय दर्शकों को हंसाए भी साथ ही उन्हें जुड़वा भी महसूस कराए। हमने इस बार एक नया प्रयोग किया है और हॉरर कॉमेडी की जगह ऐसी लोक कथा चुनी है जो लोगों को हंसने पर मजबूर करें।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर सूरज सिंह ने बताया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट पर शुरू से विश्वास था और उन्हें पता था कि इस फिल्म को एक अच्छी टीम की जरूरत है। अब जब यह प्रोजेक्ट बनाकर तैयार हो चुका है तब मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है।” अब यह तो वक्त ही बताएगा यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आएगी लेकिन हां पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी देखकर मजा तो खूब आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *