Deoria Pujari Murder Case: पुजारी ने DJ बजाने से रोका तो दबंगों ने कर दी हत्या!

deoria pujari murder -

यूपी के देवरिया जिले में पुजारी की हत्या की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. किसी भी घटना से निपटने के लिए गांव में भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई है. फ़िलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां DJ बजाने से मना करने पर गांव के ही रहने वाले दबंगों ने 60 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक हनुमान मंदिर में सहायक पुजारी का काम करते थे. सूचना पर एसपी संकल्प शर्मा पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. गांव में भारी फ़ोर्स तैनात की गई है।

बताया गया है कि थाना भलुअनी के ग्राम तेंदुआ चौबे निवासी अशोक चौबे बारिपुर हनुमान मंदिर में पूजा-पथ का काम करते थे. दो दिन पहले जब वे मंदिर देर रात पहुंचे तो पड़ोस के ही रहने वाले हौसला पासवान के यहां बर्थडे पार्टी का जश्न चल रहा था. वहां काफी लोग डीजे में डांस कर रहे थे। तभी डीजे की तेज आवाज का अशोक चौबे ने विरोध किया तो पड़ोसी पासवान परिवार झगड़े पर उतारू हो गया. इसी बीच बीती मंगलवार की रात मृतक के बगल में किराने की दुकान पर हौसला के घर वाले रात में कुछ सामान लेने पहुंचे। जबकि दुकान बंद थी. अशोक द्वारा उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया. इसी बात पर फिर विवाद हुआ और हौसला पासवान की तरफ से गोलबंद होकर कोई भारी संख्या में मृतक के घर लाठी-डंडा के लैस होकर हमला कर दिया।

इस दौरान दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई. ईंट-पत्थर भी चले. जिसमें अशोक चौबे की मृत्यु हो गई. सूचना पर पुलिस के साथ मंदिर के महंत गोपालदास महाराज व अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच गए. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव में तेज संगीत बजाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद के बाद एक मंदिर के पुजारी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मामले में तीन लोगों को हिरासत ने लिया गया है. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि अशोक चौबे (60) कुछ लोगों ने लाठियों से पीटा, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. चौबे का डीजे बजाने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था. मामले में हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *