public problem solving camp in rewa: नगर निगम रीवा द्वारा शहरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 के लिए नीम चैराहा मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया। जहां वार्ड के वासियों ने शिविर में पहुंच कर आयुक्त सौरभ सोनवणे से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उपवन नगर में नाली निर्माण की मॉग के साथ ही वार्ड 8 में सड़क निर्माण की मॉग की गई। जिस पर निगमायुक्त ने अधिकारियों को योजना बनाकर निर्माण कार्य कराये जाने के लिए निर्देशित किया। वार्ड में प्रगतिरत व प्रस्तावित कार्यों की जानकारी भी ली गई। साथ ही कहा गया कि महत्वपूर्ण कार्य वार्डों में चरणबद्ध तरीके से कराये जाएं। पेयजल समस्या की शिकायतों पर सुबह-शाम की पाली निर्धारित कर बाल्व पद्धति से सभी को समान रूप से पेयजल सप्लाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा बोदाबाग रोड एवं नीम चौराहा माडल रोड के दोनों ओर ग्रीन कारीडोर विकसित किये जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही वार्ड 7 के मुक्तिधाम में आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए। शिविर में नागरिकों को आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राष्ट्रीय योजनाओं के लाभ सहित स्थानीय शिकायतों का समाधान प्रदान किया जा रहा है।
इंदिरा नगर में शिविर आज
आज यानी चार दिसंबर को जन समस्या निवारण शिविर वार्ड 11 एवं 12 के लिए इंदिरा नगर पार्क में आयोजन किया जाएगा। जहां पर निगम आयुक्त सौरभ सोनणे के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।