रीवा में साइको अपराधी गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉकर्स को बनाता था निशाना, ASI की हत्या का भी आरोपी

Psycho criminal arrested in Rewa

Psycho criminal arrested in Rewa: रीवा जिले की समान थाना पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर लोगों को निशाना बनाने वाले साइको अपराधी मनीष उर्फ नंदी यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों पर हमला कर लूटपाट करता था। पांच साल पहले उसने एक ASI की हत्या की थी।

हाल ही में एक महिला पर हमला और बाइक चोरी के बाद पुलिस ने 37 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसे अकोला बस्ती, रतहरा से पकड़ा। चोरी की बाइक बरामद की गई। मनीष ने श्याम कली नामदेव पर डंडे से हमला कर उनके गहने लूटे थे। उसके खिलाफ दर्जनभर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस गिरफ्तारी से मॉर्निंग वॉकर्स में राहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *