Site icon SHABD SANCHI

PSU Stock में 55% की तेजी, एक्सपर्ट्स ने कहा, बेचना मत अभी और तेजी बाकी!

Best PSU Stock: भारतीय शेयर बाजार में उथल पुथल के बीच कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो अपनी चाल खुद चल रहे हैं और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की वोलाटिलिटी से प्रभावित नहीं हैं. ऐसा ही एक पीएसयू स्टॉक है जो पिछले 90 दिनों में 55% तक की तेज़ी दिखा चुका है. यह स्टॉक NBCC (India) Ltd है जिसमें पिछले दिनों बाइंग देखी गई.

Experts ने बताया, NBCC बेचना मत, अभी और उड़ेगा

NBCC (India) Ltd Share Price शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 120.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 32.52 हज़ार करोड़ रुपए है. लगातार बाइंग से इस कंस्टृक्शन स्टॉक का प्राइस तेज़ी से बढ़ा है, जिससे इसका प्राइस टू अर्निंग रेशियो 60.45 हो गया है.

NBCC सरकारी स्वामित्व वाली निर्माण कंपनी है. इसके शेयर प्राइस साल 2025 में लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं. जिन निवेशकों ने पिछले कुछ माह से इस स्टॉक को होल्ड किया है, उनके सामने प्रश्न है कि क्या इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग की जाए? क्योंकि पिछले एक सप्ताह में स्टॉक में कुछ प्राइस करेक्शन देखा गया है.

दरअसल पिछले सप्ताह में NBCC के शेयर में 5.56 प्रतिशत की गिरावट आई है, इसके बावजूद इसका मंथली रिटर्न 18.51 प्रतिशत पर बना हुआ है और पिछले तीन महीनों में एनबीसीसी ने 55 प्रतिशत का प्रभावशाली प्रॉफिट दिया है.

मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह पीएसयू कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर अपना लॉन्ग टर्म व्यू शेयर किया. उन्होंने कहा कि एनबीसीसी एक सरकारी समर्थित निर्माण फर्म होने के नाते विभिन्न इन्फ्रा इनिशियेटिव और पब्लिक सेक्टर के प्रोजेक्ट से फायदा उठा सकती है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि निवेशक इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए अपनी पोज़ीशन बनाए रखें, क्योंकि सरकार का बुनियादी ढांचा विकास पर विशेष ध्यान है और शेयर का वर्तमान मूल्यांकन आकर्षक है.

गिरावट में डरें नहीं करें खरीदी

शाह ने कहा कि यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो मौजूदा स्तर से किसी भी गिरावट का उपयोग खरीदारी के अवसर के रूप में किया जा सकता है. NBCC (India) Ltd का पिछले एक साल का रिटर्न 15% का रहा है. स्टॉक अपने 52 वीक हाई लेवल 139.80 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. हाल ही में कंपनी को कुछ अच्छे ऑर्डर मिले हैं, जिनका रिफ्लेक्शन आने वाली तिमाहियों में दिखने की उम्मीद है.

Note: शेयर बाजार में खरीद बिक्री में जोखिम भी होता है ऐसे में शब्द सांची आपको इसमें निवेश से पहले वित्तीय जानकारी निकालने व वित्तीय जानकारों से समझने की सलाह देता है.

Also Read More : https://shabdsanchi.com/

Exit mobile version