PSU Share RCF का कमाल, 400℅ प्रॉफिट? आज रहेगा रडार पर

PSU Share RCF News: आज यानी बुधवार, 13 अगस्त को शेयर बाजार खुलने के बाद RCF कंपनी के शेयरों में बड़ा मोमेंटम देखने को मिल सकता है. इसके पीछे की वजह कंपनी ने बीते मंगलवार की देर शाम को वित्त वर्ष 2026 का जून क्वार्टर के नतीजे घोषित किए हैं. गौरतलब है कि, जून क्वार्टर के नतीजे हैरान करने वाले हैं. जी हां RCF कंपनी का मुनाफा वार्षिक आधार पर 404% की छलांग लगाकर ₹54.4 करोड़ के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में ₹10.8 करोड़ पर था.

आज दिखेगा शेयरों में असर

प्रॉफिट में इस वृद्धि की वजह से बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में इस सरकारी स्टॉक में इन्वेस्टर्स की गहरी रुचि नजर आ सकती है. विशेषकर बायर्स की एक्टिविटी बढ़ते हुए देखी जा सकती है.

रेवन्यू भी बढ़ा

राष्ट्रीय केमिकल्स एन्ड फर्टिलाइजर्स ने बताया कि जून तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 23.2 फीसदी बढ़कर ₹3370.5 करोड़ के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में ₹4396 करोड़ के लेवल पर था.

आपको यह भी बता दें कि जून तिमाही में उनका Ebitda 36.4 फीसदी से बढ़कर ₹157.9 करोड़ के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में ₹115.8 करोड के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था.

अगली अच्छी खबर मार्जिन के मोर्चे पर नजर आई है जहां पर कंपनी का Ebitda मार्जिन 200 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर के 4.7% पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 2.6% पर था.

बीते मंगलवार को राष्ट्रीय केमिकल्स एन्ड फर्टिलाइजर्स का शेयर 1.25% की गिरावट के साथ 145.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है.

अब इस शेयर पर क्या बनाएं पोजिशन

हालांकि ये फैसला आपका खुद का होना चाहिए लेकिन इस मुनाफे का असर वर्तमान स्थिति में इसके शेयरों में जरूर दिखेगा लेकिन आपको एक बार इसके टेक्निकल और फंडामेंटल को जरूर देख लेना चाहिए. अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आपको निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर लेना चाहिए.

कंपनी का इतिहास

कंपनी के इतिहास और वर्तमान दोनों का ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर कोई भी नई पोजिशन बनानी है तो आपको सबसे पहले उसके इतिहास को पढ़ना चाहिए उसके बाद उसकी ताजा स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे में इन दोनों मामलों में यह स्टॉक अच्छा है इसलिए आपको एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से बात कर लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *