Site icon SHABD SANCHI

Punjab Board 10th Results: पंजाब बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी! ऐसे चेक करें रिजल्ट

PSEB Punjab Board 10th Results: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, बोर्ड्स द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए इस साल आयोजित की गई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट्स जारी (PSEB Punjab Board 10th Results Out ) कर दिया है। हाल ही बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा (PSEB 10th Punjab Board Results 2024) तिथि का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बोर्ड द्वारा सााझा की गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट्स 18 अप्रैल 2024 को घोषित होने थे। हालांकि, परीक्षार्थी अपने परिणाम शुक्रवार, 19 अप्रैल से देख पाएंगे। इस परीक्षा में 97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं, लुधियाना की अदिति ने टॉप किया है। परीक्षा के परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी PSEB की आधिकारिक वेबसाइट, pseb.ac.in पर विजिट करें।

टॉप-3 में लड़कियों ने मारी बाजी

PSEB 10th Results 2024: दरअसल, मैट्रिक्स की परीक्षाएं 13 फरवरी से 05 मार्च तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 3 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा में पहले 3 स्थान पर लड़कियों ने अपना नाम दर्ज किया है. जिसमें लुधियाना के स्कूल तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की अदिति (PSEB 10th Results 2024 Topper Aditi) ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की अलीशा शर्मा (Alisha Sharma) रहीं और तीसरे स्थान पर बाबा बकाला की करमनप्रीत कौर (Karman Preet Kaur) रहीं।

Also Read: https://shabdsanchi.com/upsssc-recruitment-2024-notification-released/

PSEB 10th Result 2024: कैसे पंजाब बोर्ड रिजल्ट चेक करें?

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षार्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं:-

How to check result from Digi Locker : दिगिलोकेर से रिजल्ट कैसे चेक करें?

Exit mobile version