संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर राज्यसभा में 21 घंटे चली चर्चा का गृह मंत्री (AMIT SHAH) ने जवाब दिया,,,
DELHI: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (AMIT SHAH) ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अभी कुछ नेता आए हैं। 54 साल की उम्र में हम खुद को जवान कहते हैं। वे घूम-घूम कर कहते रहते हैं कि सत्ताधारी दल संविधान बदल देगा, वे संविधान बदल देंगे। मैं (AMIT SHAH) उन्हें बताना चाहता हूं कि संविधान को बदलने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 368 में ही है।
आरक्षण के जरिए चुनाव जीतने की संभावना
राहुल गांधी का नाम लिए बिना अमित शाह (AMIT SHAH) ने यह भी कहा कि कुछ नेता अब आरक्षण के जरिए चुनाव जीतने की संभावना देख रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में काका कालेलकर की रिपोर्ट लाइब्रेरी में रखी गयी है। अगर यह मान लिया गया होता तो मंडल कमीशन की जरूरत ही नहीं पड़ती।
यह भी पढ़ें- ONE NATION ONE ELECTION LOKSABHA: बिल के लिए ‘ये राह नहीं आसान’!
AMIT SHAH रिपोर्ट पर कटाक्ष
इस आयोग की रिपोर्ट को भी कांग्रेस ने रोक दिया था। उन्होंने (AMIT SHAH) कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस रिपोर्ट का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने की वकालत कर रही है। उसका मकसद धर्म के आधार पर आरक्षण देना है।
बिना नाम लिए AMIT SHAH ने दिया जवाब
संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर राज्यसभा में 21 घंटे चली चर्चा का गृह मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा देश को संविधान की मूल भावना से अवगत कराएगी। यह भी बताएगा कि जब कोई संविधान की भावना को विकृत करके आगे बढ़ता है तो उसे कैसी दुर्दशा का सामना करना पड़ता है। अमित शाह ने कहा, ‘सदन के 80 सदस्यों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया और इस व्यापक चर्चा से हमारी आने वाली पीढ़ी और जनता को यह तय करने में भी मदद मिलेगी कि किस पार्टी ने संविधान की रक्षा की और किसने इसके साथ खिलवाड़ किया।’