Provincial workshop of Bharat Vikas Parishad organized in Rewa: बच्चों को संस्कारों से अवगत कराने, दिव्यागों एवं जरूरतमंदो तक सहायता पहुचना ही भारत विकास परिषद का उद्देश्य है। जिस पर खरा उतरने के लिए परिषद की एक प्रांतीय कार्यशाला रीवा में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश भर से शामिल हुए पदाधिकारियों को परिषद के मूल मंत्र से अवगत कराया गया है।
तीन सत्रों में आयोजित हुई कार्यशाला को भारत विकास परिषद के प्रांताध्यक्ष डॉक्टर देवेन्द्र तिवारी, प्रांत सलाहकार वीपी सूरी, प्रांतीय महासचिव योगेश जैन, प्रांत वित्त सचिव आलोक खडियार, शाखा अध्यक्ष कमल सूरी, शाखा सचिव राजेन्द्र ताम्रकार ने संबोधित किया। इस दौरान पदाधिकारियों को आगामी एक वर्ष के काम-काज को लेकर रूपरेखा तय की। आइए जानते है पदाधिकारियों का क्या कहा।