Protest to save trees begins in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवाजी नगर और तुलसी नगर के सरकारी मकानों को तोड़कर 2378 करोड़ रुपए से री-डेवलपमेंट की योजना है। यही पर मंत्रियों के लिए बड़े बंगले भी बनाये जायेंगे। लेकिन इस री-डेवलपमेंट प्लान के लिए 29 हजार से ज्यादा पेड़ों की बलि भी चढ़ेगी। जिसके विरोध में लोग उतर आए हैं। और 5 नंबर स्टाॅप पर बड़ा प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में शिवाजी नगर एवं तुलसी नगर के रहवासी शामिल हैं। पार्षद चौहान के मुताबिक यह इलाके वार्ड-31 और 46 में आता है। जहां सरकारी आवासों को तोड़ कर मंत्रियों के बड़े बंगले बनाये जाने हैं। लेकिन इस निर्माण कार्य में 29 हजार से अधिक पेडों को काटा जायेगा। जिसके लिए विरोध किया जा रहा है। आज प्रदर्शन में पर्यावरणविद सुभाष सी पांडे, लोकसभा में कांग्रेस कैंडिडेट रहे अरुण श्रीवास्तव, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पूर्व पार्षद अमित शर्मा, संतोष कंसाना, कांग्रेस नेता शोएब खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : उज्जैन में बार-बार चालान से परेशान हो कर ई-रिक्शा चालक ने खाया ज़हर, साथी चालकों ने थाने और अस्पताल में किया प्रदर्शन
यह है पूरा मामला
बतादें कि राजधानी भोपाल में तुलसी नगर और शिवाजी नगर की जिस जमीन पर स्मार्ट सिटी का विरोध हुआ था, वहां अब सरकारी आवासों को तोड़कर मंत्रियों और विधायकों के लिए बंगले और फ्लैट बनाए जाने की योजना है। जिसके लिए यहां कुल 2,267 सरकारी बंगलों और मकानों को तोड़ना पड़ेगा। जिसके बाद यहां मंत्रियों के लिए 30 बंगले, 16 फ्लैट और 230 विधायकों के फ्लैट के अलावा 3480 सरकारी अफसरों के बंगले और मकान बनेंगे। यहां पर कुल 297 एकड़ जमीन पर 2378 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट इस तरह से बनाया जायेगा कि डेवलपर को निर्माण लागत के बदले में 63 एकड़ के लैंड पार्सल दिए जाएंगे। जिसपर वह रेसिडेंशियल व कमर्शियल डेवलपमेंट कर सकेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग इस पर काम भी कर रहा है। इसी प्लान का विरोध लोगों द्वारा किया जा रहा है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi