Protest resolution resolved with the mediation of Rewa MP: रीवा : कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ उनके बंगले में कर्मचारी के साथ कथित मारपीट और बंधक बनाने के मामले में चौराहटा थाने में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक धरना-प्रदर्शन चला। पीड़ित अभिषेक तिवारी उर्फ नितिन ने आरोप लगाया कि वह पिछले एक साल से विधायक के बंगले में काम कर रहा था। तीन महीने से वेतन न मिलने पर सैलरी मांगने पर विधायक और उनके सहयोगियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की।
शिकायत दर्ज न होने पर सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने पीड़ित व उनके परिवार के साथ मिलकर चौराहटा थाने में धरना शुरू किया। रात में पुलिस ने विधायक अभय मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, लेकिन प्रदर्शनकारी गैर-जमानती धारा जोड़ने की मांग पर अड़े रहे।
शनिवार सुबह रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने थाने पहुंचकर पीड़ित, उनके परिवार और पूर्व विधायक के साथ चर्चा की। उनकी समझाइश के बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित धाराएं जोड़ी जाएंगी। मामले में हंगामे के बाद पुलिस ने विधायक और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।